कोतवाली थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय उमरिया स्थित एसईसीएल चपहा निवासी सुनील पिता सोनेलाल सेन उम्र 30 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में कटनी जिले के विजयराघवगढ़थाना क्षेत्र में शव मिला है,बताया जाता है कि मृत युवक के शरीर मे किसी तरह की चोट तो नही है,परन्तु जिन परिस्थितियों में युवक का शव मिला है,हत्या के संदेह को सिरे से खारिज भी नही किया जा सकता।
मृत युवक के पिता चपहा स्थित एसईसीएल कर्मचारी है,वही पूर्व में मीडिया कर्मी रहे अखिलेश सेन का मृत युवक सगा भाई बताया जा रहा है। थाना विजयराघवगढ़ के ग्राम सिघनपुरी से वकीलीरोड मार्ग पर घटना स्थल है।यहाँ शव के अलावा मृत युवक का बैग और खाली पर्स भी मौजूद बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : भाजपा जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ ने दिया पार्टी से स्तीफा लगाए ये बड़े आरोपयह भी
सूत्रों की माने तो मृत युवक श्री राम फाइनेंस में काम करता रहा है,फिलहाल वो विजयराघवगढ़ में पदस्थ रहा है।युवक की इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से फाइनेंस कम्पनियों में खलबली मची हुई है।वही घटना की जानकारी पर विजयराघवगढ़पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम आदि की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।इस मामले में पुलिस ने मर्ग आदि कायमी कर विवेचना में जुट गई है
रिपोर्ट / नीरज तिवारी













