मानसून का सीजन है और गाँव में चारो तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई दे रही है गर्मियों में खेत खलिहान खाली रहते है जिससे गाँव के मवेशी यत्र तत्र कही भी घुमते रहते है लेकिन बरसात के सीजन में अगर किसी ने भी अपने मावेशियों को खुले में आवारा छोड़ दिया तो अन्य किसान की फसल को नुकसान हो जाता है,ऐसे ही नुकसान से ग्रामवासियों को बचाने के लिए गाव के सरपंच ने मुनादी करवा दी जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : Earthquake in Jaipur : MP की सीमा से लगे प्रदेश में जोरदार भूकम्प के झटके रिएक्टर स्केल पर तीव्रता रही 4.4
क्या है मुनादी का मामला
दरअसल शहडोल जिले के जयसिहनगर जनपद के ग्राम पंचायत नगनौडी के सरपंच व सचिव ने एक ढोल बजवाकर मुनादी कराई है कि यदि गांव के लोगो के मवेशी खुले में घूमते मिले तो आरोपी किसान को 5 जूते मारे जाएंगे और 5 सौ का जुर्माना भी लगाया जाएगा.इस तुगलकी फरमान से ग्रामीणों में काफी गुस्सा हैं. इस बेतुके आदेश का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
ग्रामवासी कर रहे है अपमानित महसूस
मुनादी का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के सभी लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं वही इस मुनादी के बाद गांव वालों ने पंचायत का घेराव किया, एवं क्षेत्र के एसडीएम को व्हाट्सएप और फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए अपना विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है। मुनादी का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के सभी लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं और इस मुनादी के बाद ग्रामीणों ने पंचायत का घेराव किया और इलाके के एसडीएम को व्हाट्सएप और फोन के जरिए सूचना देकर अपना विरोध दर्ज कराया. कार्रवाई की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : CMHO कार्यालय में अकाउंटेंट,कंप्यूटर ऑपरेटर सहायक ग्रेड–3, 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव 2023 पहले विजयराघवगढ़ में होगा मतपत्र से चुनाव जानिए क्या है पूरा मामला
ग्रामवासियों का कहना होनी चाहिए कार्यवाही
गाँव के निवासी ब्रज किशोर तिवारी का कहना है कि यह मुनादी अभद्र है इसमें कार्यवाही होनी चाहिए. वही रतन बैगा ने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतने सरपंच आए गए पर इस तरह का तुगलकी फरमान किसी ने जारी नही किया ऐसे अभद्र मुनादी करवाने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए.
नही है मामले की जानकरी
वही इस पूरे मामले में जयसिहनगर एसडीएम का कहना है कि उन्हें व्हाटसप के माध्यम से जानकारी मिली थी, अभी तक ऐसी कोई वीडियो क्लिपिंग नही आई है यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो इस पर कार्यवाही की जाएगी …
यह भी पढ़ें : IMD Weather Forecast : आज 20 जुलाई से एक और नया सिस्टम होगा एक्टिव 26 जुलाई तक एमपी में होगा बारिश का तांडव
यह भी पढ़ें : Petrol Price Today : बढ़ गए कच्चे तेल के दाम जानिए पेट्रोल-डीजल का क्या है आज का ताजा रेट्स
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े