टीकमगढ़ : संपूर्ण मध्यप्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में टीकमगढ़ के पीजी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरि मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने की। कार्यक्रम के दौरान विधायक राकेश गिरी ने जनप्रतिनिधियों के साथ नवनिर्मित शासकीय पीजी कॉलेज नवीन भवन का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक राकेश के लिए ने कहा कि इस नवनिर्मित भवन का लाभ नगर के साथ ही आसपास के गांव के बच्चों को मिलेगा। भाजपा सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है जिसको लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कल मेरे द्वारा बड़ागांव धसान में सीएम राइस स्कूल का भूमि पूजन किया गया था आज 2.24 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय पीजी कॉलेज नवीन भवन लोकार्पण किया गया है उन्होंने कहा
यह भी पढ़ें : 3 युवकों पर प्राणघातक हमला कर आरोपियों ने दिया लूट को अंजाम
मामा शिवराज ने जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। टीकमगढ़ विधानसभा में हर घर में नल से पानी की व्यवस्था हो रही है। वही सभी गांव को शहर से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण हो रहा है। भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है ।
कार्यक्रम में आशुतोष भट्ट ,अश्विनी चढ़ार,रोहित वैशाखिया, बलबीर जोशी, ब्रजकिशोर तिवारी,प्रमोद खरे, कॉलेज प्राचार्य सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
Article By : विकास राय
यह भी पढ़ें :