Shorts Videos WebStories search

विशेष जागरूकता अभियान Abhimanyu-2 के तहत किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन

Editor

whatsapp

Campaign Abhimanyu-2 : महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 01/08/2023 से 15/08/23 तक बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु-2” संचालित किया जाना है ! अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरुषो को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाना, महिला अपराध के प्रति जागरूक करना तथा पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता को ठीक करना है।

यह भी पढ़ें : जिला अधिवक्ता संघ Umaria करेगा राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन का बहिष्कार अगर पूरी नही हुईं ये मांगे

महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुआ मैराथन दौड़

इसी तारतम्य में आज दिनांक 01/08/22 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, व महिला थाना उमरिया से उनि लता मेश्राम, उनि वैष्णवी पांडे , उनि (एम)महेंद्र सिंह भलावी, कार्य. एसआई जयसिंह, प्रधान महिला प्रधान आरक्षक 216 खेमा, प्रधान आरक्षक 196 राजेंद्र की टीम के द्वारा उमरिया स्टेडियम से रणविजय चौक तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर के बहाने चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का कारोबार 2 हुए गिरफ्तार

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चल रहा हैं जग जागरूकता कार्यक्रम

जिसमे विभिन्न स्कूलों  से 90-120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं मैराथन के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।दौड़ में शामिल बालकों/ पुरुषों को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिमन्यु अभियान के संबंध में अवगत कराया गया व बालिकाओं/ महिलाओं पर घटित अपराधों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी, एवं समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे – नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा, लिंगभेद के चक्रव्यूह को तोड़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु शपथ दिलाई गई अंत में अति पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ बाबू 20000 की रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार

Article By : Aditya Vishwakarma

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!