25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP में पुलिसकर्मियों को जानिए कब कैसे और किसे मिलेगा साप्ताहिक अवकाश गाइडलाइन हुई जारी

मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सोमवार 7 अगस्त से साप्ताहिक अवकाश (MP Policeman’s Week off) दिया जाएगा. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. पुलिसकर्मियों की छुट्टी के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी गई ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सोमवार 7 अगस्त से साप्ताहिक अवकाश (MP Policeman’s Week off) दिया जाएगा. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. पुलिसकर्मियों की छुट्टी के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी गई हैं. छुट्टियों में शहर से बाहर नहीं जा सकते. मंडल स्तर पर सभी थाना प्रभारियों को एक साथ छुट्टी नहीं मिलेगी. वीआईपी मूवमेंट के दौरान साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया जाएगा. कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर साप्ताहिक अवकाश लेने वाले कर्मचारी अधिकारी तत्काल ड्यूटी पर लौटेंगे।

PHQ ने इन बिंदुओं का किया उल्लेख

  • मैदानी स्तर पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जो 24 घंटे कानून एवं व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात हैं, उन्हें दिनांक 07.08.2023 से एक दिन का साप्ताहिक अवकाश स्वीकृत किया जायेगा।
  • पुलिस स्टेशनों में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी करने के बाद सप्ताह में एक बार पूरे 24 घंटे की छुट्टी दी जाएगी और साप्ताहिक अवकाश लेने के बाद अगले कार्य दिवस सुबह (09.00 बजे) वापस रिपोर्ट करना होगा।
  • साप्ताहिक अवकाश देने हेतु रोस्टर तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। साप्ताहिक अवकाश के दौरान अधिकारी/कर्मचारी को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • प्रत्येक थाने में थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उससे तत्काल वरिष्ठ अधिकारी साप्ताहिक अवकाश के दौरान थाने का प्रभारी होगा।
  • यह सुनिश्चित किया जाए कि धारा के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टेशनों में से केवल एक ही पुलिस स्टेशन के प्रभारी को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए, सभी को एक साथ नहीं।
  • प्रत्येक संभाग में पुलिस अधीक्षक अपने पुलिस स्टेशनों के लिए लिंक अधिकारी बनायें ताकि तत्काल आवश्यकता पड़ने पर वे उपलब्ध रहें।
  • साप्ताहिक अवकाश के दौरान भी पुलिस थानों में महिला अधिकारियों/कर्मचारियों की उपलब्धता 24 घंटे होनी चाहिए ताकि महिला आवेदकों के आगमन आदि में कोई कठिनाई न हो और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब न हो।
  • वीआईपी दौरे या जिले में अन्य कानून व्यवस्था की स्थिति के मामले में आवश्यकतानुसार साप्ताहिक अवकाश को संशोधित किया जा सकता है।
  • जिले में अचानक कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर यह भी व्यवस्था की जाय कि साप्ताहिक अवकाश पर जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित हों।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस परिवार संघ में साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी. मप्र पुलिस के मैदानी अमले को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. राज्य पुलिस के जवान रोटेशन के अनुसार उतरेंगे. इसके साथ ही ये सभी लाभ भी दिए जाएंगे.

  • पुलिस थानों में सेवारत आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी, जिनके पास सरकारी वाहन नहीं है, उन्हें प्रति माह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता दिया जाएगा।
  • पोषण आहार भत्ते के रूप में प्रति माह एक हजार रुपये दिये जायेंगे.
  • कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल तक की वर्दी का भत्ता 5000 होगा.
  • राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जायेगा.
  • प्रतिदिन 100 रूपये की दर से भोजन भत्ता दिया जायेगा।
  • 45 साल से अधिक उम्र के सभी पुलिसकर्मियों का मुफ्त मेडिकल चेकअप किया जाएगा.
  • सभी पुलिसकर्मियों के लिए चक्रानुक्रम से साप्ताहिक अवकाश निर्धारित किया जाएगा।
  • पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नये आवास बनाये जायेंगे.

error: NWSERVICES Content is protected !!