भाजपा द्वारा आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है जिसमें बालाघाट जिले की लांजी और बैहर विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं जिसमें लांजी से राजकुमार कर्राहे को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है लिस्ट जारी होने के बाद अब विरोध के स्वर भी उठने लगे है। वही पुर्व विधायक रमेश भटेरे ने फेसबुक में एक पोस्ट डालकर जहां अपना दर्द बयां किया उसके साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर भाजपा को अपनी ताकत का एहसास कराते हुए शक्ति प्रदर्शन किया।गौरतलब है कि किरणापुर के कांद्रीकाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिला पुरुषों का जन सैलाब उमड़ पड़ा…भटेरे ने संगठन को खुली धमकी देते हुए कहा कि प्रत्यासी तो बदलना होगा नही तो पार्टी कहा से लाएगी कार्यकर्ता…जिससे यह साफ जाहिर होता है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए रमेश भटेरे मुश्किल खड़ा कर सकते है।
यह भी पढ़ें : दुकानदार ने दुकान के सामने बैठे से किया मना आरोपी ने गले में घोप दिया चाकू
बालाघाट जिले में लांजी विधानसभा से राजकुमार कर्राहे को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है राजकुमार वही है,जो पूर्व में भाजपा से नाराज होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था वहीं कल भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया.. । इसी बीच पुर्व विधायक रमेश भटेरे की नाराजगी कहें या दर्द सोशल मीड़िया में दिखाई दिया..जिसके बाद आज किरणापुर के कांद्रीकला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया…इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिला पुरुषों का जन सैलाब उमड़ पड़ा …गौरतलब है कि पूर्व विधायक रमेश भटेरे लांजी विधानसभा से भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार थे।लेकिन भाजपा ने उनको टिकट न देकर राजकुमार करराहे को टिकट दे दिया।
यह भी पढ़ें : See Vedio | MP के इस जिले में आसमान से तेज रफ्तार से जमीन पर गिरे लोहे के तीन गोले खेतों में हुए गड्ढे
जिससे उनके समर्थको में भी भारी आक्रोश दिखाई दिया और कल जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर टिकट बदलने की बात कही थी । और आज पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया… जिसमे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपनी ताकत का एहसास संगठन को कराया।इस पूरे सम्मेलन में एक बात खास नजर आया कि सभी एक राय होकर रमेश भटेरे को टिकट देने की मांग की नही तो चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतने को तैयार रहने की बात की कही। रमेश भटेरे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में वह सालो से मेहनत करते आ रहे है और कार्यकर्ताओं की भी यही मांग थी कि टिकट मुझे मिले लेकिन संगठन ने इसे लोगो को टिकट दिया जिसका जनाधार नही है..वह न ही संगठन का है और न ही जनता का…यदि संगठन टिकट में बदलाव नही किया तो बिना कार्यकर्ताओं का चुनाव केसे लड़ेगी… क्योंकि लांजी किरणापुर क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता उनके साथ है।संगठन को टिकट बदलना होगा नही तो कार्यकर्ता कहा से लायेंगे…अब देखने वाली बात होगी की पुर्व विधायक रमेश भटेरे और उनके समर्थको की नाराजगी का आगामी चुनाव में क्या असर होता है।
यह भी पढ़ें : BSNL का धमाकेदार प्लान 100 रुपये में के खर्चे में 12 महीने करें बात पढ़िए पूरी डिटेल
पूर्व विधायक व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे को लांजी विधानसभा का अधिकृत प्रत्याशी माना जा रहा था और जैसे ही यह लिस्ट जारी हुई चर्चाओं का दौरा गरमा गया सभी यही बात कर रहे है कि लांजी विधानसभा से रमेश भटेरे का चुनाव लड़ना तय था इसी वह से से उन्होंने कुछ माह पहले भाजपा जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था। एक बार पुनः लाजी विधानसभा से प्रत्याशियों में फेरबदल करते हुए राजकुमार कर्राहे को लांजी विधानसभा से भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। हालाकि भाजपा प्रत्यासी राजकुमार करराहे का कहना है कि रमेश भटेरे मेरे छोटे भाई है उनकी नाराजगी कुछ देर की है।उनको मना लिया जाएगा।चुनाव पर इसका कोई असर नही पड़ेगा ..भाजपा लांजी विधानसभा से बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें : दिन भर मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट Airtel ने लॉन्च किया 99 रुपये वाला डेटा प्लान