कोतवाली थाना अंतर्गत घोघरी घाट पर छात्राओं से भरी बस क्रम एमपी 04 पीए 4024 के अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है. बताया जाता है कि बस में शहडोल और बुढार की सारी आदिवासी बच्चियां थीं जो जबलपुर हॉस्टल में रह कर महिला सशक्तिकरण के तहत 6 माह का कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी, अभी रक्षाबंधन पर्व आने के कारण कालेज के संचालक द्वारा सभी बच्चियों को घर भेजा जा रहा था। सभी रेडियंट कालेज जबलपुर से कम्प्यूटर परीक्षा देकर वापस शहडोल आ रही थी,इसी बीच घोघरी घाट पर बस अनियंत्रित हुई और हादसे का शिकार हुई है। घटना 21 अगस्त की रात10 बजे की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : इंतजार होगा खत्म इन सीटों पर सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जानिए 2 सितंबर क्यों है महत्वपूर्ण
3 छात्राएं हुई घायल
मिली जानकरी के अनुसार देर शाम शुरू हुई भारी बारिश के बीच घाट पर तेज और अनियंत्रित बस फिसल कर खाई में गिर गई है हलाकि बस पलटी नही है लेकिन हादसे में 3 छात्राएं घायल बताई जा रही है.बस में ड्राईवर सहित कुल 26 महिलाएं और 4 पुरुष मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : देखिए Vedio : बाइक की सर्वसिंग कराने के दौरान सीट के नीचे निकला काला नांग
मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस
घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ बिलासपुर चौकी पुलिस और डायल 100 भी मौके पर पहुंची है और सभी छात्राओं को सुरक्षित उमरिया लाया गया है वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा सभी के सामान को भी सुरक्षित करवा दिया गया है।
घायल छात्राओं के नाम
पुलिस के अनुसार बस में सवार छात्राओं में 3 छात्रायें जिसमें, नंदिनी मरावी पिता सुरेश मरावी निवासी ग्राम कठौतिया, काजल कोल पिता उमेश कोल निवासी मंडी खुर्द थाना धनपुरी और रोशनी कोल पिता नंद लाल कोल निवासी ग्राम केरहा थाना सिंहपुर की घायल हुई है। जिसमे एक छात्रा को कुछ अधिक चोट आई है और 2 छात्राओं को हल्की चोट आई है।
यह भी पढ़ें : ट्रक और बस की भिड़ंत आधा दर्जन बस यात्री घायल