मानपुर जनपद पंचायत के विद्युत वितरण केंद्र भरेवा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल टिकुरी के विधालय परिसर के अंदर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर आए दिन विधालय के विधार्थियो का दुश्मन बना हुआ है जो की विद्युत ट्रांसफार्मर विधालय के दीवालो से सटा हुआ है पूरे विधालय परिसर में विद्युत तारो का जाल बिछा हुआ है जिसकी चपेट में आए दिन विधार्थी समेत मवेशी आते है बताया जाता है की जैसे बरसात शुरू होती है विधालय के दिवालो में करेंट का दौर जारी हो जाता है कई विधार्थी भी करेंट की चपेट में आ चुके है लेकिन समय रहते ही शिक्षको द्वारा विधार्थियो को करेंट से अलग कर दिया जाता था विद्युत ट्रांसफार्मर की सप्लाई ग्रामीणों को घरेलू विद्युत के साथ बोरवेल के लिए उपयोग होता है विद्युत ट्रांसफार्मर को विधालय परिसर से हटाने हेतु विधालय परिसर की ओर से कई बार लिखित शिकायत जिला कलेक्टर समेत जवाबदार प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन को विधालय परिसर में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जिससे लगातार घटना हो रही है नजर ही नही आ रहा विधार्थियो द्वारा भी सीएम हेल्पलाइन में कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन जवाबदार अधिकारी गुमराह करते हुए बात को टालने में लगे है ग्रामीणों का भी कहना की जब तक विधालय परिसर में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर के साथ विद्युत तारो का जाल नही हटाया जायेगा हमारे बच्चे विधालय नही आयेगे विधार्थियो द्वारा भी बताया जाता है की आए दिन हमे करेंट का झटका दिवालों पर तथा विधालय के प्रांगण में विद्युत तारो के जाल में आ चुके है जिसके कारण कई महीनों तक विधार्थियो का स्वास्थ खराब हो जाता है जिससे विधालय न पहुंच पाने के कारण विधार्थियो के भविष्य में क्या असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : मृत महिला को पुनः जिन्दा करने की जिद पर गाँव के तथाकथित पंडा को गाँववालों ने मार-मार कर किया अधमरा
करेंट से जंग लड़ रहे है विधार्थी
विधार्थियो द्वारा बताया जाता की हमे आए दिन विधालय के अंदर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से तारो के जालों के साथ करेंट से जंग लड़ना पड़ता है जिससे हमारी मानसिक संतुलन सही नही रहता है यह समस्या कई वर्षो से है वर्षो से प्रशासनिक अधिकारीयो को हो रही घटनाओं से लगातार अवगत कराया जा रहा था लेकिन जवाबदार प्रशासनिक अधिकारी न ही किसी प्रकार की जांच की और न ही विद्युत ट्रांसफार्मर को विधालय प्रांगण से बाहर किया गया जिससे आज भी विधार्थियो के अंदर दहस्त है की कही विधालय प्रांगण के स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के करेंट में हम न आ जाए लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे है की शासकीय हाई स्कूल टिकुरी के विधालय प्रांगण में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर तत्काल हटाया जाए वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है की हम लोग भी विधालय प्रांगण में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से लगातार हो रही घटनाओं को लेकर जिले के दफ्तर पहुंचे थे की शासकीय हाई स्कूल टिकुरी के विधालय प्रांगण में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से लगातार घटनाएं हो रही जिससे विधार्थियो के साथ भविष्य में सभी घटनाएं घटित न हो परंतु प्रशासन सुनने को राजी ही नही है.
यह भी पढ़ें : दबंगों ने ASI का कर लिया अपहरण फसे पुलिस की नाकेबंदी में स्कॉर्पियो छोड़ हुए फरार
उमरिया / रविराज सिंह