लोकायुक्त रीवा का छापा जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। 10 सदस्यीय टीम का छापा। शराब ठेकेदार से नई दुकान खोलने के लिए मांगी गई थी रिश्वत।
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही आप लोगों के पुलिस ने रिनी गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ा रानी गुप्ता रोने गिड़गिड़ाने लगी और कहने लगी कि यह मेरी पहली गलती है माफ कर दीजिए,लोकायुक्त पुलिस ने खबर लिखे जाने तक मीडिया से दूरियां बना कर रखी है वही आरोपिया को फारेस्ट रेस्ट हाउस लाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं
जिला आबकारी अधिकारी 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप
ट्रेप दिनाक-29.08.2023
नाम आवेदक– श्री निपेंद्र सिंह
आरोपीया – श्रीमती रीनी गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी जिला उमरिया
ट्रेप रिश्वत राशि -₹1,20,000
घटना स्थल – आरोपीय का कार्यालय कक्ष जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय जिला उमरिया
कार्य का विवरण– शिकायतकर्ता श्री निपेंद्र सिंह द्वारा शिकायत की गई थी कि जिला आबकारी अधिकारी उमरिया श्रीमती रीनी गुप्ता द्वारा शराब जपती का झूठा केस न बनने के आवाज में रिश्वत मांगी जा रही है उसके द्वारा बहुत दिनों से बहुत परेशान किया जा रहा है, इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी , उन्होंने इस शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई , वास्तविकता में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती रीनी गुप्ता द्वारा 30,000 रुपए प्रति महीना, 4 महीने का कुल 1,20,000 रुपए की डिमांड की गई , जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई और आज दिनांक 29.08.2023 को आरोपिया द्वारा शिकायतकर्ता से 1,20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।