UP से लाई गई प्रतिबंधित ऑनरेक्स कफ सिरफ की बड़ी खेप के साथ 5 गिरफ्तार
अवैध नशे के विरूद्ध पुनः सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 4 लाख रूपये कीमती 2380 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप मय 10 लाख रूपये कीमती स्कार्पियों वाहन, कुल 14 लाख रूपये कीमती मशरूके के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रिया सिंह के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस ने अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ आनरेक्स कफ सिरप परिवहन/ विक्रय करने वाले आरोपियों के पास से 10 बोरी कुल 2380 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 4 लाख, परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन कीमती 10 लाख कुल 14 लाख रूपये मशरूके को जप्त करते हुए 5 आरोपियों के विरुद्ध 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला किया गया पंजीबद्ध।
घेराबंदी कर कर पकडे गए आरोपी
थाना कोतवाली को दिनांक 30/08/23 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक सफेद रंग की स्कार्पियो में अवैध मादक प्रदार्थ लोड़ कर कमर्जी पटपरा रोड़ से सीधी शहर तरफ विक्रय हेतु आ रहा है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये घटना को तस्दीक की गई तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली मय स्टाफ मुखविर के बताये स्थान कमर्जी पटपरा रोड पर रवाना हुये जो राम जानकी मंदिर के पास एक सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन पुलिस को आता देख गाड़ी खड़ी कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर राम जानकी मंदिर के पास ही वाहन को चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे पाये गये एवं 10 पीली रंग की भरी बोरी पाई गई जिसे गवाहो के समक्ष खोल कर चेक किया गया तो बोरी के अंदर ऑनरेक्स कफ सिरफ मिली जिसे समक्ष गवाहो के गिना गया तो कुल 2380 शीशी अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप कीमती 4 लाख 4 हजार रुपये पाई गई.
यह भी पढ़ें : सितंबर में बिजली का बिल आएगा जीरो शिवराज कैबिनेट में हुए ये 6 बड़े फैसले
यूपी से लाई गई थी नशे की खेप
वाहन चला रहे वाहन चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम श्यामसुन्दर साहू पिता कृष्ण मुरारी साहू उम्र 24 साल निवासी निगरी थाना सरई जिला सिंगरौली तथा वाहन मे बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम करन साहू पिता डिगन लाल साहू उम्र 19 साल निवासी निगरी थाना सरई जिला सिंगरौली वाहन में लोड़ आनरेक्स कफ सिरफ के बारे मे पूछा गया तो बताये कि हम उत्तर प्रदेश से माल लेकर आ रहे है जिस में से कुछ माल मो. शरीफ पिता लाल मोहंमद उम्र 46 वर्ष निवासी कतरी खाड़ी थान चुरहट, अम्रीश कुमार तिवारी उर्फ राज पिता जयशंकर तिवारी निवासी बम्हनी थाना चुरहट तथा शिवम पाण्डेय उर्फ छोटू पिता उमेश प्रसाद पाण्डेय उम्र 18 साल निवासी बम्हनी थाना चुरहट जिला सीधी को देना है बाकी हम लोग आपस में बाट लेगे।
यह भी पढ़ें : विधायक ने भाजपा से दिया इस्तीफा लगाए ये 6 बड़े आरोप
10 बोरी कुल 2380 शीशी आनरेक्स कफ सिरप हुई जप्त
वाहन में बैठे उक्त व्यक्तियों से उक्त मादक पदार्थ के परिवहन के संबध में वैद्य कागजात की माग की गई जो प्रस्तुत नही किया। आरोपियों को उक्त कृत्य धारा 8/21, 22, 27ए, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कण्ट्रोल एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से 10 बोरी कुल 2380 शीशी आनरेक्स कफ सिरप, परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन कीमती 10 लाख एवं कुल कीमती 14 लाख जप्त कब्जे पुलिस लिया जाकर मामले की विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें : नर्मदा एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी रद्द बताया गया ये बड़ा कारण
जप्त मशरूका:-
- 10 बोरी में 2380 शीशी अवैध ओनरेक्स कफ सिरप कीमती 4,04,000 रुपए,
- एक अदद सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन कीमती दस लाख रुपए
कुल कीमती 14 लाख रूपये
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: जानिए शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू क्या घटस्थपाना की तारिख और शुभ मुहूर्त
गिरफ्तार हुए ये 5 आरोपी:-
- श्यामसुन्दर साहू पिता कृष्ण मुरारी साहू उम्र 24 साल निवासी निगरी थाना सरई जिला सिंगरौली
- करन साहू पिता डिगन लाल साहू उम्र 19 साल निवासी निगरी थाना सरई जिला सिंगरौली
- मो. शरीफ पिता लाल मोहंमद उम्र 46 वर्ष निवासी कतरी खाड़ी थान चुरहट जिला सीधी।
- अम्रीश कुमार तिवारी उर्फ राज पिता जयशंकर तिवारी निवासी बम्हनी थाना चुरहट जिला सीधी
- शिवम पाण्डेय उर्फ छोटू पिता उमेश प्रसाद पाण्डेय उम्र 18 साल निवासी बम्हनी थाना चुरहट जिला सीधी
यह भी पढ़ें : Guru Vakri 2023: गुरु गृह के रक्षाबंधन के बाद वक्री होने पर इन 4 राशि वालो का आएगा कठिन समय
सराहनीय योगदान
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, उनि राकेश राजपूत, सउनि शिशुपाल सिंह, आर आजाद खान, सुनील बागरी, शिवेद्र मिश्रा, सतीष मिश्रा एवं सायबर सेल सीधी से प्रआर आनंद कुशवाहा, आर. प्रदीप मिश्रा, कृष्णमुरारी द्विवेदी, विक्की सिंह, विकास सिंह, यशवंत तलवारे एवं दीपक सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा। कार्यवाही करने वाली उक्त टीम को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा नगद इनाम से पुरूष्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें : नए ज़माने की इस Maruti कार की रेंज होगी 550 km होगी 4 व्हील ड्राइव जानिए फुल फीचर्स