- आरोपियों द्वारा ग्राम पिनौरा के शास. स्कूल से 11 कम्प्यूटर सेट , 01 यूपीएस , 01 प्रोजेक्टर, 01 प्रिंटर एवं 07 नग बैटरी चोरी की गई थी
- घटना में संलिप्त 02 आरोपी, 02 अपचारी बालक एवं चोरी का मसरूका खरीदने वाले 01 आरोपी (कुल 05) के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की गई
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियों | जल्लाद पति ने पत्नी को लटका दिया कुँए में
घटना का विवरणः- दिनांक 04.09.2023 को फरियादिया नीरजा अग्रवाल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय पिनौरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 04.09.2023 की सुबह 10.00 बजे स्कूल पहुंचने पर पता चला कि कोई अज्ञात चोर स्टाफ रूम के दरवाजे की सांकल तोडकर उसमें रखी अलमारी का ताला तोडकर कम्प्यूटर कक्ष की चाबी निकालकर, कम्प्यूटर कक्ष का लॉक खोलकर उसमें रखे 11 कम्प्यूटर सेट, 01 यूपीएस , 01 प्रोजेक्टर, 01 प्रिंटर एवं 07 नग बैटरी कुल कीमती 7,50,000/- (सात लाख पचास हजार) चोरी कर ले गये है रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 378/23 धारा 457,380 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
यह भी पढ़ें : Janmashtami 2023 Date: आज या कल, कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी जानिए पंडित जी ने बताई ये सही डेट और पूजन का शुभ मुहूर्त
चोरी गया मसरूकाः- 11 कम्प्यूटर सेट , 01 यूपीएस , 01 प्रोजेक्टर, 01 प्रिंटर एवं 07 नग बैटरी
कार्यवाही का विवरणः– मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रतिपाल सिंह व अनु. अधि. पुलिस पाली के मार्गदर्शन में थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा घटना में आरोपियों की पतारसी व चोरी गया मसरूका की बरामदगी हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू की गई । कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा आसपास के लोगो व स्कूल स्टाफ से घटना के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये साथ ही आदतन अपराधियों एवं संदेहियो से पूछताछ की गई एवं मुखबिर तंत्र लगाया गया । पुलिस के भरपूर प्रयास के परिणामस्वरूप 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश कर घटना में संलिप्त 03 आरोपी (01 आरोपी द्वारा चोरी का कम्प्यूटर खरीदा गया) व 02 अपचारी बालक कुल 05 आरोपियो के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही कर चोरी गया मसरूका बरामद किया गया ।
यह भी पढ़ें : मंदिर की शेड के लिए खोदा गड्ढा निकल आया चांदी के सिक्कों से भरा कलश
आरोपियो का नामः-
- मुख्य आरोपी अंशु विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम बहर्दे थाना नौरोजाबाद । (घटना में संलिप्त)
- सुखचरण उम्र 22 साल निवासी ग्राम बहर्दे थाना नौरोजाबाद । (घटना में संलिप्त)
- ललित मोहन दाहिया उम्र 28 साल दुकान संचालक निवासी उमरिया । (चोरी का मसरूका खरीदना)
- विधि विरूद्ध अपचारी बालक ।
- विधि विरूद्ध अपचारी बालक ।
यह भी पढ़ें : BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में हुआ पथराव विधायक की गाड़ी के टूटे कांच
महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी नौरोजाबाद के नेतृत्व में उनि शैलेन्द्र सिंह, उनि शिवनाथ प्रजापति , सउनि अनिल सिंह, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. चा. अंजनी तिवारी, आर. दामोदर तिवारी, आर. बृजेश यादव एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य राजेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा ।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal, 6 September 2023: इन राशिवालों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार तो इन्हें रहना होगा आज सावधान !