Shorts Videos WebStories search

Rabies Infection: कुत्ते ही नहीं ये जानवर भी फैला सकते हैं रेबीज, जानिए इसके लक्षण और कितनी खतरनाक है ये बीमारी

Editor

whatsapp

Rabies Infection:  कुत्ते का काटना बहुत खतरनाक होता है. सड़कों और गलियों में आवारा कुत्ते अक्सर राहगीरों को काट लेते हैं। पैर या शरीर के किसी अन्य हिस्से को काट सकता है। ऐसे में अगर कुत्ते को विष खत्म करने के लिए टीका नहीं लगाया गया तो यह और भी खतरनाक हो सकता है। इससे निश्चित रूप से असहनीय दर्द होता है। इसके साथ ही कई इंजेक्शन भी देने पड़ते हैं. यदि सही समय पर इंजेक्शन (कुत्ते के काटने का इंजेक्शन) नहीं दिया गया तो आपको रेबीज होने की आशंका हो सकती है। इसके अलावा कुछ जानवर भी हैं जैसे बंदर, घोड़ा, सियार आदि। जिनके सिर्फ खरोंच मात्र से रेबीज हो सकता है।

यह भी पढ़ें : रेलवे में आने वाली है टीटीई की बंफर भर्ती फटाफट चेक करें आयु सीमा और योग्यता

अगर कोई कुत्ता आपको काट ले तो सबसे पहले उस जगह को धो लें। इसे डिटर्जेंट साबुन जैसे रिन या सर्फ एक्सेल साबुन से धोना चाहिए। यदि घाव अधिक गहरा हो तो उसे साबुन से धोकर बीटाडीन मरहम लगा लें। इससे रेबीज वायरस के प्रभाव को थोड़ा कम करने में मदद मिलती है। साथ ही कुत्ते के काटने पर सबसे पहले टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना चाहिए। टिटनेस का इंजेक्शन घाव को ठीक नहीं करता बल्कि एक टीके की तरह काम करता है।

यह भी पढ़ें : SBI PO 2023 Notification Out: 2000 प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें पूरी डिटेल

जानिए रेबीज क्या है

रेबीज़ एक ऐसी बीमारी है जो रेबीज़ नामक वायरस से फैलती है। यह विशेषकर पशुओं का रोग है। अगर किसी जानवर को यह बीमारी है. अगर यह किसी इंसान को काट ले तो यह बीमारी उसमें भी फैल जाएगी। यह वायरस संक्रमित जानवरों की लार में मौजूद होता है। जब कोई संक्रमित जानवर किसी इंसान को काटता है, तो वायरस लार के माध्यम से मानव रक्त में प्रवेश कर जाता है। रेबीज का संक्रमण रेबीज से संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है। ज्यादातर मामलों में कुत्ते के काटने या खरोंच लगने से भी यह बीमारी इंसानों में हो जाती है। इस बीमारी के लक्षण इंसानों में कई महीनों से लेकर कई सालों के बाद दिखाई देते हैं। हालाँकि, ये लक्षण आमतौर पर 1 से 3 महीने के भीतर दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें : MP Weather : सावधान ! पूरे प्रदेश में वज्रपात की मौसम विभाग ने जताई संभावना जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

 जानिए कब लगवाना हैं इंजेक्शन

डॉक्टर के मुताबिक कुत्ते के काटने के 24 घंटे के अंदर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाना बहुत जरूरी है. अन्यथा आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अक्सर कुत्ते के काटने के बाद 5 इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन पहला इंजेक्शन 24 घंटे के भीतर दिया जाना चाहिए। इसके बाद तीसरा इंजेक्शन तीसरे दिन, तीसरा इंजेक्शन 7वें दिन, चौथा 14वें दिन और आखिरी इंजेक्शन 28वें दिन लगाया जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि कभी-कभी कुछ लोगों को इंजेक्शन के बाद बुखार जैसी समस्या भी हो सकती है. हालांकि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें : नए ज़माने की इस Maruti कार की रेंज होगी 550 km होगी 4 व्हील ड्राइव जानिए फुल फीचर्स

Featured News Rabies Infection
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!