25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

शहडोल नागपुर ट्रेन को सीएम ने दिखाई हरी झंडी

लंबे समय से इंतजार कर शहड़ोल के लोगो को आज एक बड़ी सौगात मिली है । एक दिवसीय शहड़ोल दौरे पर पहुचे सीएम शिवराज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले शहड़ोल शहड़ोल स्टेशन के बाद बने पंडाल में एक ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

लंबे समय से इंतजार कर शहड़ोल के लोगो को आज एक बड़ी सौगात मिली है । एक दिवसीय शहड़ोल दौरे पर पहुचे सीएम शिवराज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले शहड़ोल शहड़ोल स्टेशन के बाद बने पंडाल में एक छोटी आम सभा को संबोधित करते हुए शहड़ोल नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान मौजूद भीड़ में से किसी ने सीएम शिवराज मामा को आईलवयू कहा जिसका आईलवयू से रिप्लाई दे कर सीएम सतना के लिए रवाना हो गए ….

शहड़ोल से नागपुर के लिए टर्न के लिए लगातार मांग की जा रही थी, इस मांग को पूरा करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 10:35 में शहडोल रेवल स्टेशन के समीप पहुच कर पहले एक छोटी आम सभा को संबोधित किया ,जिसके बाद शहड़ोल प्लेट फार्म नं 3 से शहड़ोल नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस दौरान लोगो का हुजूम इकट्ठा था, उस भीम में से किसी ने सीएम शिवराज को आईलवयू बोला तो सीएम रिप्लाई देते हुए आईलवयू का जवाब आईलवयू दिया..

आपको बता दें, सप्ताह में एक दिन सोमवार को यह ट्रेन नागपुर से सुबह 11:45 पर रवाना होकर रात को 12:20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार अगले दिन मंगलवार को शहडोल से ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी।

शहड़ोल से नागपुर ट्रेन की सौगात मिलने से लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला, इस दौरान ट्रेन में यात्रा करने आए लोगो ने ट्रेन की सौगात मोलने से सीएम शिवराज को धन्यवाद प्रेषित किया तो वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रिप्लाई देते हुए शहड़ोल की जनता को अभिनंदन करते हुए लोगो केव बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर लोगो को बहोत बहोत बधाई दिया…

error: NWSERVICES Content is protected !!