Gold Bangles Design : वैसे तो हर देश की महिलाओं को अलग-अलग तरह के आभूषण पसंद होते हैं, वह हमेशा अपने लिए सोने के आभूषण बनवाते हैं। सोने की चूड़ियाँ पहनना शायद ही किसी महिला की पसंद हो, हर महिला को चूड़ियाँ पहनना पसंद होता है और अगर चूड़ी सोने की हो तो क्या कहना। इसके कई फायदे भी हैं, जैसे इसे पहनने से आपकी खूबसूरती भी निखरती है। लेकिन भारतीय महिलाओं के लिए सोने के आभूषण उनकी पहली पसंद हैं। लगभग सोने की चूड़ियों के 3 बेहतरीन डिज़ाइन जो देंगे आपको अद्भुत और अनोखा स्टाइल, देखें डिज़ाइन।
गोल्ड बेल चूड़ी
आपके लिए लाएं हैं gold के लेटेस्ट डिजाईन बेल चूड़ी जो बहुत ही सुंदर दो कलर के कॉम्बिनेशन में हैं जो की पहनने में बहुत ही सुंदर दिखती है. इन्हें आप किसी भी तरह के फंक्शन या त्योहार में किसी भी ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. यह डिजाईन सूट या साड़ी किसी भी आउटफिट में आप पर जमेगी. इस जालीदार फ्लावर डिजाईन ब्रेसलेट को आप चूड़ियों में भी सेट कर सकती है और अपने हाथो को आकर्षक लुक दे सकती हैं. इस डिजाइन को गर्ल्स के साथ साथ महिलाएं भी कैरी कर सकती हैं.
3 सेट वाले ब्रसलेट
गोल्ड के तीन सीट वाले ब्रेसलेट जो खास तौर आने वाले त्योहारों जैसे करवा चौथ,नवरात्रि में विशेष पूजा में महिलाओ के लिए बहुत ही क्लासी लुक देने वाला हैं. जिसे जो जायदा उम्र की महिलाएं हो या कम उम्र की सभी तीन सेट वाले कंगन को कैरी कर सकती हैं. दिखने में तो gold फिका पड़ जएगा. ऐसे कंगन कम दानो में बहुत ही अच्छे डिजाईन में लिए जा सकते है.
मोती वाले ब्रसलेट
आपके लिए लाए हैं मोती वाले कंगन जो की डेली यूज के लिए भी पहने जा सकते है. यदि आपको कही अचानक जाना पद लेट तो बहुत ही स्टायलिश नए मोर्डन लुक देंगे, वैसे तो ये चार के सेट में मिलते है लेकिन आप इसे 2 के सेट में भी ले सकते है. ऐसे कंगनों की तलाश हमें त्योहारों में विशेष रूप से पड़ती है.