नर्मदापुरम : Satpura National Park में tiger safari के दौरान पर्यटको को बाघिन के साथ पहली बार तीन नन्हे शावक एक साथ नजर आए. नन्हे नन्हे बाघ शावकों की अठखेलियाँ देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे वही कई पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में बाघिन जंगल के रास्ते पुल में भरे पानी के पास से जाते हुए दिखाई दे रही है। वही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बाघिन के इस वीडियो को अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Satpura National Park प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि शावकों के साथ इस बाघिन को पहली बार मेहमानों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटन क्षेत्र में देखा। है. वास्तव में इस तरह के नजारे। पार्क प्रबंधन द्वारा उत्साह को और बढ़ाता है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करता है।