मध्य प्रदेश में स्कूल की बिल्डिंग जिस गति से दिन-ब-दिन बनती जा रही हैं ईसी गति से शिक्षा का स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है। वहीं कई ऐसे शिक्षक हैं जिनकी कार्य के प्रति उदासीनता बरबस ही सामने आ जाती है। क्या आप यकीन कर सकते हैं की कक्षा 7 की छात्रा अगर शुद्ध शब्द ना लिख पाए तो क्या इसमें सिर्फ है छात्र दोषी है यह शिक्षक भी बराबर के दोषी हैं।
मतदान केन्द्रों के निरिक्षण में निकले थे एसपी और कलेक्टर
दरअसल इस तरह का मामला तब सामने आया जब आज कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य और पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मतदान केदो में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निकले हुए थे।
छात्र नही लिख पाए विक्रमादित्य
तभी मतदान केंद्र चंदवार में मतदान कक्ष के निरिक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 7 के विद्यार्थियों से विक्रमादित्य लिखाकर देखा कोई भी विद्यार्थी शुध्द रूप से विक्रमादित्य नही लिख सके । जिस पर कलेक्टर ने हिंदी शिक्षक शिशिर भट्ट के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश डीपीसी और जिला शिक्षा अधिकारी को दिए ।