25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

युवक को नौकरी में रखने PM Modi कार्यालय से आई सिफारिस पत्र देख थर-थर कांपने लगे कर अधिकारी

आमतौर पर बेरोजगार युवक अपने क्षेत्रीय विधायक और क्षेत्रीय मंत्रियों के चक्कर इस बात के लिए काटते हैं की मंत्री जी या विधायक जी अपने लेटर हेड पर उन्हें जॉब दिलाने के लिए अनुशंसा लिख दें और होता भी यही ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आमतौर पर बेरोजगार युवक अपने क्षेत्रीय विधायक और क्षेत्रीय मंत्रियों के चक्कर इस बात के लिए काटते हैं की मंत्री जी या विधायक जी अपने लेटर हेड पर उन्हें जॉब दिलाने के लिए अनुशंसा लिख दें और होता भी यही है नौकरी मिले या ना मिले विधायक जी और मंत्री जी लेटर हेड पर युवक के अनुसार संबंधित संस्थान के लिए अनुशंसा पत्र लिख देते हैं लेकिन जब युवक कूदते पड़फांदते मन में नौकरी की आस लगाए उसे संस्थान या कंपनी में जाता है तो जो होता है आपको बहुत अच्छी तरीके से पता है।

अनुशंसा पत्र देख अधिकारीयों के छूटे पसीने

एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आया है लेकिन इसमें अनुशंसा ना तो विधायक की है और ना ही मंत्री की है और ना ही किसी सांसद की है बल्कि देश के PM Modi के कार्यालय से जारी हुआ एक अनुशंसा पत्र जब इंदौर स्थित संस्थान में पहुंचा तो लेटर हेड को देखते ही उसे संस्थान में हड़कंप मच गया। अनुशंसा पत्र देख अधिकारी थर-थर कांपने लगे.

मामला पहुँचा पुलिस तक

एकाएक उसे लेटर हेड को फर्जी कह पाना संस्थान भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था लेकिन कुछ दिनों बाद संस्थान के विधिक सेवा देख रहे अधिकारियों के द्वारा उक्त मामले की शिकायत नजदीकी थाने में की गई। तो मामले में चौकाने वाले खुलासे हुए.

ये है मामला

दरअसल मामला यह है कि पिछले दिनों विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित अवंतिका गैस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लेटर लिफाफे में पैक करके पहुंचाया गया था इस लेटर में लिखा हुआ था कि प्रदीप चौधरी नामक व्यक्ति को असिस्टेंट मैनेजर का पद दिया जाए क्योंकि लेटर भी छोटा-मोटे शासकीय ऑफिस से नहीं सीधे दिल्ली के पीएमओ के ऑफिस से डॉक्टर संजय लोहिया के माध्यम से होता हुआ लेटर पैड पर लिखा हुआ आया था इसके बाद पूरी अवंतिका गैस कंपनी में हड़कम समझ गया पूरे मामले में कई दिनों तक तो कंपनी में ही जांच पड़ताल चलती रही लेकिन जब इस लेटर की पुष्टि नहीं हुई तो पूरे मामले में क्राइम ब्रांच इंदौर के अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई कि PM Modi कार्यालय से आया युवक को नौकरी में रखने के लिए अनुशंसा पत्र आया हुआ है. शिकायत के बाद कुछ दिनों तक लेटर पेट की जांच पड़ताल चली और फिर पूरे मामले में राहुल पास्तोनी की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और पूरा मामले में जांच पड़ताल की जा रही है…।

यह भी पढ़ें : Mid Day Meal का चावल बेचकर शराब पीने और स्कूल में हंगामा मचाने वाले शिक्षक को कलेक्टर उमरिया ने किया निलंबित

यह भी पढ़ें : टेलीग्राम ऐप के माध्यम से करोड़ो की ठगी रकने वाले गिरोह तक पहुचीं पुलिस निकला चीन–दुबई कनेक्शन

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!