खंडवा : खंडवा के उत्कृष्ट विद्यालय में बालिका छात्रावास की छात्राओं को फूड पॉयजनिंग के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि कुछ ही घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। मामले की जानकारी लगते ही वन मंत्री विजय शाह छात्राओं का हाल जानने के लिए छात्रावास पहुंच गए। मौके पर वन मंत्री ने देखा की 50 सीटर छात्रावास में 83 छात्राओं का एडमिशन हुआ है, इस वजह से यहां एक बेड पर दो छात्राओं को एडजस्ट करना पड़ रहा है। छात्राओं को छात्रावास में मिलने वाली सामग्री में भी कोताही पाए जाने पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की।
भारी अव्यवस्था देखकर कलेक्टर को मौके पर बुलाया। साथ ही राजधानी में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों से भी फोन पर चर्चा कर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि भोजन की गुणवत्ता ठीक रहे, इसके लिए समय-समय पर यहां जनप्रतिनिधि और अफसर आएं और छात्राओं के साथ भोजन करें