जिले की नौरोजाबाद पुलिस को नशे की बड़ी खेत पकड़ने में सफलता मिली। नौरोजाबाद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे की खेप की डिलीवरी से पहले ही दबिस देकर नशे के सौदागरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
क्या है पूरा मामला
उमरिया जिले की नौरोजाबाद पुलिस को विश्वास सूत्रों से खबर मिली की गाँजेL की एक बड़ी खेत लेकर के कोई आरोपी नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सस्तरा के आसपास पहुंचने वाला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ मौके पर दबिस दी लेकिन जब मुखबिर द्वारा बताए गए घटनास्थल पर कोई आरोपी नही मिला तो आसपास संदिग्ध स्थलों की सर्चिंग की गई।
लैंटाना की झाड़ियों के बीच मिली नशे की खेप
नौरोजाबाद पुलिस की टीम ने जब NH43 के किनारे ही एक खंडहर बड़े मकान के पास लैंटाना की झाड़ियां में पड़ताल की तो उन्हें एक पूरी में संदिग्ध अवस्था में बड़ी एक बोरी दिखाई दी जिसे खोलकर देखना पर उन्हें गाँजा मिला।
उक्त मामले में नौरोजाबाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक के तहत अपराध दर्ज मामले को विवेचना में लिया है। उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने जानकरी देते हुए बताया कि कल 8 किलो 620 ग्राम गांजा जप्त किया गया है ,अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया गया है। मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।