मतदान की तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे ही चुनाव प्रचार अभियान ज़ोर पकड़ने लगा है। हम बात प्रदेश की सबसे हॉट सीट बुधनी विधानसभा की कर रहे है यहां से भाजपा प्रत्याशी सीएम शिवराज सिंह चौहान है जो कि यहां से छटा विधानसभा चुनाव लड़ रहे है।
सीएम शिवराज ने नामांकन दाखिल के बाद यहां प्रचार पर नही आने का कहा और बो आते भी नही है पिछले चुनावों में भी ऐसा ही हुआ।
चुनाव प्रचार की बागडोर सीएम शिवराज के पुत्र कार्तिकेय सिंह ने समाल राखी हैजो निरंतर क्षेत्र में जगह जगह पहुंच रहे है।
साथ ही अब सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह भी अब प्रचार में जुट गई है आज उन्होंने आदिवासी बहुल (ग्राम माथार)इलाकों से प्रचार अभियान शुरू किया जो ग्राम आवलीघाट नर्मदा नदी की पूजा अर्चना की बाद समाप्त हुआ है साथ ही कहा है यह हर घर में कमल और शिव भैय्या को आशीर्वाद मिल रहा है