कलेक्टर उमरिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया की उमरिया जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर के लिए विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज उमरिया से 585 मतदान दलों को रवाना किया गया है।
सभी मतदान केदो में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित की जा चुकी हैं। सभी मतदान केदो के लिए सेक्टर ऑफिसर्स एवं मतदान अधिकारी यहां आज उपस्थित हुए थे। सभी मतदान केदो में से 50% मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग या वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
जिले के 66 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। 60 बूथ ऐसे हैं जिसमें महिला अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं। पूरे जिले में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए लगातार जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम किए गए हैं। जिले के समस्त मतदाताओं के लिए समय-समय पर हमारे द्वारा अपील भी जारी की गई हैं। उमरिया जिले में पूरी तरीके से निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न हो इसके लिए पूरा जिला प्रशासन तैयार है।