अभी तक वन्यजीव ज्यादातर जंगल मे देखे जा रहे थे लेकिन अब गांवों में दस्तक देने लगे हैं आवारा घूम रहे मवेशियों पर नुकसान पहुंचा रहे हैं बता दें कि बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगैहा के सिद्ध महाराज समीप तालाब के पास सड़क के बीचों बीच एक बछड़े का शिकार करते हुए तेंदुआ नजर आया है इस घटना से बगैहा एवं कछडारी के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है इस सम्बंध कि जानकारी वन विभाग को दी गई वन विभाग मौके पर पहुंचकर तेंदुआ होने कि पुस्टि करते हुए सर्च ऑपरेशन किया जिसमे अभी तक उक्त जानवर का कोई लोकेशन नही मिल पाया घटना कि लाइव वीडियो शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
तेंदुए ने देर रात मवेशी को उतारा मौत के घाट Live Vedio कैमरे में कैद#lepord pic.twitter.com/zjticgKDfh
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) November 16, 2023
बगैहा निवासी राजेश पटैल के द्वारा कहा गया कि विगत दो दिनों से तेंदुआ दिखाई दे रहा है अभी हाल ही में एक बछड़े का शिकार किया जा चुका है सोमवार को फिर दिखाई दिया जिसको लेकर गांव में दहसत का माहौल बना हुआ है किसान व आम राहगीर भय भीत हैं बहरहाल ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से सुरक्षित करने कि मांग की जा रही है.
नीरज तिवारी/कटनी