कलेक्टर उमरिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत जिला तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने अपने अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया एवं लोकतंत्र के इस महापर्व पर समस्त जिले वासियों से मतदान करने की अपील भी की।
आपको बता दें कि उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के लिए 585 मतदान केदो के माध्यम से मतदान किया जा रहा है। कलेक्टर उमरिया ने जानकारी देते बताया जिले के 50% से अधिक मतदान केन्द्रों में लाइव वेब कास्टिंग कराई जा रही है।
कलेक्टर उमरिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया जिले के 95 बूथ ऐसे हैं जो संवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में आते हैं। ऐसे सभी मतदान केदो में पूरी तरीके से चाक चौबंद व्यवस्था रखी गई है।
वहीं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी जब मतदान करने पहुंची तो उन्होंने एक सामान्य वोटर की भांति कतार में खड़े होकर मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व के महत्व को प्रदर्शित किया।