- राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला
- एक आरोपी को गिरफ्तार किया दो फरार
- पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी
- मृतक के दोस्त और आरोपियों में हुआ था मामूली सा विवाद
- मृतक का अपहरण कर मारपीट कर कुएं में दिया धक्का
इंदौर में मामूली सी धक्का मुक्की के बाद चाय बनाने का काम करने वाले युवक का अपहरण कर बदमाशों द्वारा मौत के घाट उतारने की घटना सामने आई है पूरा मामले में 2 दिनों के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ की जा रही है तो वही दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं…।
दरअसल पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है राजेंद्र नगर थाना प्रभारी राय सियाराम गुर्जर द्वारा बताया गया कि 16-17 तारीख की रात में प्रेम सिंह और उसके दो सच चीकू नौकरी पर कर लौटकर अपने घर जा रहे थे कि तभी रास्ते में तिलक बंटी उर्फ छोटू और करण के बीच में मामूली सा विवाद हुआ था।
इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी और फिर उसके बाद वह वहां से चले गए थे इसके बाद फरियादी प्रेम सिंह अपने दोस्त चीकू के साथ घर चला गया बदमाशों ने मारपीट की घटना की रंजिश को लेकर चीकू का पहले अपहरण किया और फिर उसे गड़बड़ी पुल की झाड़ियां में ले गए और फिर वहां पर उसे डराया धमकाया और उसके साथ मारपीट की इसके बाद पूर्व मामले में चीकू की तलाश की जा रही थी तो वहीं उसके साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को भी ढूंढा जा रहा था।
तलाश के दौरान तिलक नमक आरोपी को पकड़ा गया जिसने बताया कि मृतक चीकू का शव गड़बड़ी पुल की झाड़ियां में स्थित एक कुएं में है जहां वह गिर गया था और इस आधार पर पुलिस ने कुएं से तीन दिनों के बाद शव को बरामद कर लिया है 100 को पोस्टमार्टम के लिए माय अस्पताल भेजा गया है तो वहीं तिलक से अन्य पहलुओं पर भी पूछताछ की जा रही है तो वहीं दो फरार चल रहे हैं।
बदमाशों को पुलिस ढूंढने में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि शंकर और छोटू उपकरण पर पुराने आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह आपराधिक प्रवृत्ति के हैं तो वहीं फरियादी प्रेम सिंह के भाई का कहना है कि घटना के बाद उन्हें फोन पर भी धमकी मिली थी और उसी के बाद पुलिस को सूचना दी थी लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही के कारण तीन दिनों के बाद हत्या का मामला सामने आया है और पुलिस को गुमशुदा युवक के शव को ढूंढने में 2 दिन लग गए।