- आग लगने से दो मवेशी झुलसे
- आग किन कारणों इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया
- सूचना मिलते ही कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
- कुछ समय बाद आग पर काबू पाया गया
- कच्चा मकान और घास फूस होने के कारण आग ने विकराल रूप लिया
कल देर रात विदिशा की जतरा पूरा के पास वार्ड क्रमांक 2 में एक कच्चे मकान में आग लगने का मामला सामने आया था बताया जाता है कि मकान में दो मवेशी बंधे हुए थे जो आग से झुलस गए आग किन कारणों से लगी है।
इस बात की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण पटाखे या रॉकेट हो सकता है चुकी मकान कच्चा था साथ ही भूसा और सूखा चारा रखा होने के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया जानकारी मिलते ही नगर पालिका का दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
व्यूरो रिपोर्ट/ विदिशा