Shorts Videos WebStories search

CM Helpline की शिकायत पर भड़का आरक्षक दे डाली हाथ-पैर तोड़ने की धमकी | Audio Viral

Editor

whatsapp

अक्टूबर महीने की पहली तारीख को पिकनिक मनाने गए दो दोस्तों की नहर के पानी मे डूब जाने से मौत के मामले में आशंका होने पर सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराना एक मृतक के परिजनों के लिए मुसीबत का सबब बन गया।

शिकायत और संदेह का समाधान तो दूर उल्टे उन्हें धमकियां मिलने लगीं। धमकी देने वाला भी कोई और नहीं बल्कि खाकी पहनने वाला पुलिसकर्मी ही है।

सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत को संतुष्टि पूर्वक बंद कराने के लिए अब थाने का सिपाही रौब दिखा रहा है। उसने शिकायतकर्ता को फोन पर धमकी दे डाली कि वह हाथ पैर तोड़ देगा। इतना ही नहीं इस सिपाही ने बदतमीजी और बदसलूकी की सारी हदें पार कर दीं। फोन पर धमकी भरी इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो में जो पुलिसकर्मी बात कर रहा है। वह कोलगवां थाना का सिपाही भागवत पांडेय बताया जा रहा है। बता दें कि एक अक्टूबर को मोहम्मद अरमान पिता शरीफ निवासी नया तालाब की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई।

उसके साथ उसका दोस्त शानिब भी डूब गया। अरमान का शव अगले दिन पानी से बाहर निकाला जा सका था। इस घटना की विवेचना कोलगवां थाना पुलिस कर रही है। इसी मामले में संदेह होने पर मृतक के परिजनों ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई है, ताकि उनका संदेह दूर करते हुए पुलिस निष्पक्ष विवेचना करे। अब सीएम हेल्प लाइन की शिकायत को जबरन बंद कराने के लिए थाने का सिपाही धमकी दे रहा है।

उसकी भाषा शैली इस तरह की है कि सामान्य व्यक्ति कभी पुलिस की तरफ देखना भी पसंद नहीं करे।

हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेने की जरूरत है, ताकि बदसलूकी से बात करने वाले पुलिसकर्मियों को मर्यादा और शालीनता का पाठ सिखाया जा सके और जबरन शिकायत बंद कराने की परंपरा बंद हो। पुलिस के आला अधिकारी अक्सर सबक सिखाते हैं कि फरियादी और शिकायतकर्ता से शालीनता से पेश आएं। लेकिन इस सब का कोई असर मातहतों पर पड़ता नजर नहीं आता।

हुई कार्यवाही

कोलगवा थाने में पदस्थ सिपाही द्वारा सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बन्द कराने और पीड़ित को धमकाने के मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सिपाही भागवत पाण्ड्य को किया लाइन अटैच सोशल मीडिया में वायरल हुआ था ऑडियो।

Featured News सतना
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!