Latest Nose Ring Design : नाक में नथ (Nose Ring) पहनने का चलन काफी पुराना है समय-समय पर नथ के आकार में परिवर्तन हुआ है। नोज रिंग की वैसे तो अनगिनत डिजाइन मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन देवउठनी एकादशी से शुरू हुए वेडिंग सीजन मैं आपके लिए नोज रिंग का कुछ ऐसा लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे पहनने के बाद आपका चेहरा खिल उठेगा। आज हम नोज रिंग की तीन लेटेस्ट डिजाइनों को आपके सामने लाएंगे जो इस समय काफी ट्रेंड में बनी हुई है।
Gold Nose Rings with Stone

वैसे तो गोल्ड रिंग पहनने का चरण काफी पुराना है लेकिन गोल्ड रिंग में यदि स्टोन लग जाए तो इसकी सुंदरता देखते ही बनती है तस्वीर में आप देख सकते हैं कि गोल्ड रिंग में बहुत ही छोटे-छोटे स्टोन लगे हुए हैं। इस गोल्ड रिंग को पहनकर के जब आप किसी शादी समारोह में जाती हैं तो आपका चेहरा एकदम दमक उठेगा।
Diamond Nose Ring

नोज रिंग की लेटेस्ट डिजाइनों में से एक डायमंड की नोज रिंग काफी ही ट्रेंड में चल रही है। किसी भी वेडिंग समारोह हो या फिर कोई अन्य समारोह किसी भी ऑउटफिट के साथ डायमंड नोज रिंग आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी। वैसे तो डायमंड नोज रिंग आपको ऑफलाइन मार्केट से मिल सकती है लेकिन यदि आप ब्रांडेड डायमंड नोज रिंग की तलाश में है तो ऑनलाइन कई साइड से इसे उपलब्ध करवाती हैं।
Floral Nose Rings

डायमंड से इतर यदि आप कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो फ्लोरल डिजाइन वाले गोल्ड नोज रिंग बहुत ही शानदार लुक देने वाले में से एक हैं। इस वेडिंग सीजन यदि आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इसे जरूर कैरी करें।