देश में विधानसभा चुनाव को लेकर के ताबड़तोड़ रैलियां और प्रचार प्रसार होने के बाद मतदान भी कई राज्यों में संपन्न हो चुके हैं। साथ ही अगले वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर के सरगर्मी भी बढ़ चुकी हैं।
लेकिन सोशल मीडिया में आज से 72 वर्ष पहले हुए चुनाव का एक चुनावी पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह पोस्टर राजस्थान का बताया जा रहा है। यह पोस्ट हम इसलिए है क्योंकि इस वर्ष हुए चुनाव में राजपरिवार का राजनीति से प्रेम शुरू हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसा 1951 में जोधपुर के पूर्व महाराजा हनवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा ।
उनका चुनाव चिह्न था ऊंट, महाराजा हनमंत सिंह ने ने जनता से कहा, “मैं थांसूं दूर नहीं”
महाराजा चुनाव जीत गए लेकिन दुर्भाग्य से 26 जनवरी, 1952 को एक हवाई दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई, उन्होने #Rajasthan पूर्व सीएम जय नारायण व्यास को हराया था।