Grahlakshami Earrings Design : शादियों के इस सीजन में हम लेटेस्ट और मॉडर्न लुक के साथ-साथ यह भी चाहते हैं कि हमारा लुक पारंपरिक हो जाए। इसके लिए कुछ आपको ऐसी ज्वेलरी कलेक्शन की ओर ध्यान देना होगा जो आपको मॉडर्न लुक तो दे लेकिन उसके साथ-साथ आपका लुक पारंपरिक लगे। आज हम आपके लिए इयररिंग्स की ऐसी डिजाइन लेकर आए हैं जिसकी साउथ इंडिया में खूब धूम है। लेकिन अब धीरे-धीरे नॉर्थ इंडिया में भी इसका चलन बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
वैसे तो मार्केट में इयररिंग्स की अंगीकृत डिजाइन उपलब्ध है जिन्हें आप कई बार ट्राई भी कर चुकी हैं लेकिन एक खास डिजाइन की ज्वेलरी जिसे टेंपल ज्वैलरी कहा जाता है यह अब साउथ इंडिया से चलकर नॉर्थ इंडिया में हाथों हाथ ली जा रही है। आज हम आपको ट्रेंडी के साथ-साथ एथनिक लुक के लिए टेंपल डिजाइंस की कुछ इयररिंग्स की झलक दिखाएंगे जिन्हें आप अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल कर सबसे हटकर दिख सकती हैं।
झुमकी टेम्पल डिजाइन | Jhumaki Temple Design
कानों की झुमकी वैसे तो कोई नई फैशन नहीं है, लेकिन आज भी हर उम्र की महिलाएं झुमकी को बेहद पसंद करती हैं। झुमकी की इसी डिजाइन में आपको बता दें कि टेंपल वाली डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रही है। टेंपल झुमकी डिजाइन में मिल जाएगी। झुमकी टेंपल डिजाइन को आप चाहे तो आर्टिफिशियल उसे करें या फिर गोल्ड में उसे करें दोनों में ही आपका लुक जबरदस्त हो जाएगा।
गोल्ड टेंपल इयररिंग्स डिजाइन | Gold Temple Earnings Design
गोल्ड टेंपल इयररिंग्स की इन डिजाइनों में मोती वर्क कुंदन वर्क है या फिर जरकन वर्क के हिसाब से भी आपको यह इयररिंग्स मिल जाएगी. इयररिंग्स की डिजाइन अगर आप किसी वेडिंग सेरेमनी में पहन कर पहुंच जाएंगे तो यकीन मानिए आपके लुक सबसे हटकर और सबसे ज्यादा एथेनिक दिखाई देगा। इयररिंग्स की यह डिजाइन आपके पूरे लुक को बदलकर रख देगी आप कितना भी साधारण आउटफिट क्यों न पहनें यह रिंग्स आपके लुक को बिंदास कर देगी।
तो आपने देखा टेंपल ज्वेलरी की डिजाइन की इयररिंग्स इस वेडिंग सीजन में बहुत ही ट्रेंडी होने वाली है। अगर आपने गोल्ड में बनवाना चाहती है तो नजदीकी ज्वेलरी शॉप से संपर्क करके बनवा सकती हैं लेकिन यदि आप इन्हें आर्टिफिशियल यूज करना चाहती हैं तो शॉपिंग साइट्स पर इन दोनों टेंपल इयररिंग्स की काफी डिजाइन मौजूद है।
यदि टेंपल इयररिंग्स की डिजाइन पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे ही लेटेस्ट फैशन के लिए बने रहे khabarilal.net के साथ