Shorts Videos WebStories search

MPPSC Exam 2024 : जनवरी से नवंबर तक युवाओं को एमपी पीएससी देगा 10 मौके जानिए परीक्षा के नाम और तारीख

Content Writer

whatsapp

MPPSC Exam 2024 : मध्य प्रदेश की युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हुई है जिन युवाओं ने शासकीय सेवा में जाकर के देश सेवा करने का प्राण करके रखा हुआ है ऐसे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है जिसमें जनवरी से लेकर नवंबर तक 10 परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम 6 अक्टूबर को जारी किया गया था जिसमें आयोग ने 15 परीक्षाओं की तारीख और अन्य जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड किया था जो अभी भी उपलब्ध हैं। इस कैलेंडर में अक्टूबर 2023 से लेकर नवंबर 2024 तक की परीक्षाओं की जानकारी उपलब्ध है।

जारी किए गए दूसरे संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में 2023 की केवल 17 दिसंबर में आज होने वाली दो परीक्षा एक राज्य सेवा परीक्षा 2023 और दूसरी राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 ही शेष बची हुई है बाकी सभी 10 परीक्षाएं 2024 में आयोजित होने वाली हैं जिनकी जानकारी हम आपके यहां दे रहे हैं।

  1. सहायक प्राध्यापक परीक्षा (Assistant Professor Exam) 2022, 8 सब्जेक्ट – 28 जनवरी 2024
  2. ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी भर्ती परीक्षा (Librarian and Sports Officer Recruitment Examination) 2022 – 28 जनवरी 2024
  3. कराधान सहायक परीक्षा (Taxation Assistant Exam ) 2022, 25 – फरवरी 2024
  4. राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा (State Forest Service Main Examination ) 2023 – 25 फरवरी 2024
  5. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Service Main Exam ) 2023 – 11 मार्च से 16 मार्च 2024
  6. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Preliminary Examination ) 2024 – 28 अप्रैल 2024
  7. सहायक प्राध्यापक परीक्षा (Assistant Professor Exam ) 2022, (8 विषय) – 2 जून 2024
  8. सहायक संचालक ग्राम उद्योग हथकरघा (Assistant Director Village Industries Handloom ) 2023 – 16 जून 2024
  9. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Service Main Examination) 2024 – 22 जुलाई से 27 जुलाई तक
  10. खनि अधिकारी / सहायक भौमिक विद भर्ती परीक्षा (Mining Officer/Assistant Geological Survey Recruitment Examination ) 2023 – 25 अगस्त 2024
  11. सहायक प्राध्यापक परीक्षा (Assistant Professor Exam ) 2022, (20 विषय) – 17 नवंबर 2024

6 अक्टूबर 2023 को घोषित संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News MPPSC Exam 2024
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।