दिनांक 14/01/2024 को थाना मानपुर में पंजीबद्ध अपराध क्र. 27/2024 धारा 279,337,304-ए ताहि की विवेचना के दौरान जिला अस्पताल उमरिया में ईलाजरत घायल महिला के मरणासन्न- कथन लिए गए जिसने अपने कथन में बताया कि एक ट्रेलर ट्रक के द्वारा मोटर सायकल को पीछे से टक्कर मारने से सुरेश बैगा व सत्यराज बैगा की मौत हो गई है। ट्रक चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं बर्बरतापूर्वक ट्रक चलाते हुए गंभीर घायलों को छोड़कर भाग जाने से दिनांक 15/01/2024 को मामले में धारा 304 भादवि का ईजाफा किया गया।

दिनांक 14/01/2024 को घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डी.सी. सागर, भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन, शहडोल घटना स्थल पहुंचे एवं अपराध घटना का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया और दुर्घटना में मृत युवकों सुरेश बैगा व सत्यराज बैगा निवासी बिजौरी के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट किया और आरोपियों को पकड़ने का आश्वाासन दिया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया, एसडीओपी उमरिया, थाना प्रभारी मानपुर को संवेदनशीलता से घटना के संबंध में समस्त वैज्ञानिक एवं फोरेंसिक तथ्यों व साक्ष्यों का संकलन कर विवेचना करने और घटना स्थल से फरार आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद दिनांक 15/01/2024 को आरोपी चालक लालमन सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ट्रेलर ट्रक नं. CG-04-NW-6157 को जप्त कर लिया गया।
Read also : Vedio : पत्नी की बेवफाई से क्षुब्ध पति ससुराल के सामने जल गया जिन्दा कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें