पन्ना में लगातार बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और यही कारण है कि अब पन्ना टाइगर रिजर्व में छोटे-बड़े बागग मिलाकर 80 से अधिक बाघ टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे हैं आज सुबह के वक्त सफारी करने गए पर्यटकों को पी151 सहित उसके 4 शावक यानी पांच बाघ एक साथ दिखे पांच बाघ देखकर लोग रोमांचित हो उठे।