खनिजों के अवैध उत्खनन–परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म म.प्र. भोपाल के आदेश दिनांक 14.12.2023 के पश्चात् जिले में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं उप संचालक खनिज फरहत जहां के निर्देशन में सहायक खनि अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, प्रभारी खनि निरीक्षक नर्बद सिंह आर्मो की टीम द्वारा पुलिस एवं वन अमले से सामंजस्य स्थापित कर अवैध उत्खनन–परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है.
जिसके क्रम में जिले में खनिज कोयले, रेत, गिट्टी, मार्बल सहित फायरक्ले, मिट्टी, मुरूम के अवैध उत्खनन/परिवहन एवं भंडारण के प्रकरण दर्ज किये गये है। खनिज कोयले के अवैध परिवहन के कुल 13 प्रकरणों में कुल 05 ट्रेक्टर ट्राली एवं 08 डम्फर हाईवा जप्त कर वाहन स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर संबंधितों पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने की कार्यवाही की गई है।
इस प्रकार रेत, पत्थर, गिट्टी के अवैध भंडारण के कुल 14 प्रकरण बनाये गये है और पत्थर, मिट्टी, मुरूम एवं फायरक्ले के अवैध उत्खनन के कुल 07 प्रकरण बनाये गये है। इस प्रकार कुल 34 प्रकरण दर्ज कर संबंधितों पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने की कार्यवाही हेतु प्रकरण माननीय कलेक्टर न्यायालय उमरिया में विचाराधीन है। जिसमें अद्यतन स्थिति तक कुल 5,70,287/- अर्थदण्ड की वसूली की गई है।