Shorts Videos WebStories search

MP में जिला पंचायत CEO को रिश्वत की पेशकश करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Sub Editor

MP में जिला पंचायत CEO को रिश्वत की पेशकश करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
whatsapp

जिला पंचायत सीईओ को रिश्वत की पेशकश करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया है दरअसल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की जिला पंचायत आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार है। जिनके पास पहुंच करके एक शिक्षक ने निलंबन की एवज में 50000 लेकर के निलंबन समाप्त करने का सुझाव जिला पंचायत सीईओ को दे दिया। इतना सुनते ही जिला पंचायत सीईओ आग बबूला हो गई और कोतवाली पुलिस को बुलाकर के उक्त शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।

MP में जिला पंचायत CEO को रिश्वत की पेशकश करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
Teacher arrested for offering bribe to District Panchayat CEO in MP

वहीं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान शिक्षक विशाल अस्थाना ट्रेनिंग में अनुपस्थित थे, इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी करने में भी अपनी असमर्थता जाहिर कर रहे थे, इसलिए उन्हें में उन्हें निलंबित कर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था, और उन्होंने नोटिस के जवाब में जो दलील दी थी उसकी जांच अभी जारी थी, लेकिन मेरे पास आकर उन्होंने सीधे मुझे ₹50000 की रिश्वत ऑफर कर दी और कहा कि आप मुझे ₹50000 लेकर के बहाल कर दीजिए। उनके उनके इस दुस्साहस को देखकर कि मैं तत्काल पुलिस को कॉल किया है और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

छतरपुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।