उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत नगरीय क्षेत्र नौरोजाबाद पीपल चौक में सड़क किनारे दुकान में बैठे हुए एक अधेड़ की साइलेंट अटैक आने से मौत का मामला सामने आया है।
दरअसल आज सुबह जब दुकानदारो ने अपनी दुकानें खोली तब भी मानसिक रूप से थोड़ा विछिप्त एक अधेड़ जो अक्सर बाजार घूमता फिरता रहता था।लेकिन जब आज दुकान के सामने बैठे हुए जब कोई हरकत नही देखी गई तो व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जेब मिले आधार कार्ड,कियोस्क बैंक पासबुक और संबल कार्ड से अधेड़ की पहचान लालजी यादव पिता मिलन यादव उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है।वही लालजी यादव की जेब से नगद 7500 रुपए भी मिले है।
घटना की सूचना मिलने के बाद नौरोजाबाद टीआई अरुणा द्विवेदी के मार्गदर्शन में पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ डॉ के एल बघेल के द्वारा मृतक का पीएम भी किया गया। डॉ के एल बघेल ने जानकरी देते हुए बताया कि साइलेंट अटैक की वहज से लालजी यादव की मौत हुई है। पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया है।