बाडवानी : ताऊ जी के बेटों ने अपने चाचा के बेटों को मृत बताकर जमीन हड़पी जीवित व्यक्ति कई दिनों से कार्यालय के चक्कर लगाकर खुद को जिंदा साबित करने में लगे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है मामला 51 डिसमिल जमीन का है जो फर्जी तरीके से चचेरे भाइयों ने हड़प ली बड़वानी राजपूर तहसील कार्यालय के बाहर बैठे यह चार लोग खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद में लगे हैं बड़वानी जिले के नांगलवाड़ी निवासी जाकिर खान , रहमान खान , सादिक खान , रहमत खान , खुद को जिंदा साबित करने के लिए राजपुर तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं दरअसल पूरा मामला यह है कि उक्त चारों लोगों की पैतृक जमीन नांगलवाड़ी में है ,
उक्त भूमि पर कुल 11 लोगों का मालिकाना हक था जिसमें से 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इनायत खान द्वारा उक्त जमीन को अपने नाम करा ली इसके लिए इनायत ने अपने चारों चचेरे भाई रहमत खान जाकिर खान सादिक खान रहमान खान को मृत घोषित कर इनका कोई बारिश नहीं होना बताकर जमीन को अपने नाम कर लिया मामला 2018 का है जब इस बात की भनक उक्त चारों भाइयों को लगी जिसके पश्चात वह कई बार आवेदन निवेदन करने शासकीय कार्यालय जा चुके हैं लेकिन अभी तक उक्त प्रकरण में कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला यह चारों लोग स्वयं को जिंदा घोषित करने की जद्दोजहद में लगे हैं जाकिर बताते है कि 2018 में हमको मृत घोषित कर हमारे ताऊ जी के लड़के इनायत खान ने जमीन को हमारी जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया उसके बाद से लगातार हम चारों भाई तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन यहां पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इनायत द्वारा धोखाधड़ी से 51 डिसमिल जमीन अपने नाम करवा ली लेकिन हम जिंदा आदमी को देख कर भी अधिकारी जिंदा नहीं मान रहे हैं इसके लिए हम पर्याप्त सबूत भी अधिकारियों को दे चुके हैं लेकिन फिर भी हम पिछले 4 सालों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं