Shorts Videos WebStories search

अतिक्रमण का विरोध करने पर भाजपा पार्षद पर हमला, ससुर और दामाद ने दिया घटना को अंजाम

Sub Editor

अतिक्रमण का विरोध करने पर भाजपा पार्षद पर हमला, ससुर और दामाद ने दिया घटना को अंजाम
whatsapp

अतिक्रमण कर फल की दुकान लगाने के विरोध करने पर फल विक्रेता ने भाजपा पार्षद के ऊपर नारियल काटने वाले धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में भाजपा पार्षद के बाएं सीने में गंभीर चोट आई। पार्षद को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, चोट गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद घायल पार्षद को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपी रिश्ते में दामाद- ससुर बताए गए हैं। बताया गया कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के साथ भी मारपीट की है।

सतना में मंगलवार की रात वार्ड नं. 26 के भाजपा के पार्षद महेन्द्र पांडेय वार्ड में भ्रमण कर रहे थे। रात 10  बजे के करीब भ्रमण करते हुए पन्ना रोड में पीली कोठी आश्रम के पास से गुजर रहे थे तब उनकी नजर अतिक्रमण कर रखी गई फल की दुकानों पर गई। दुकानों को देख पार्षद महेंद्र पांडेय ने दुकानदारो को कहा कि अतिक्रमण कर दुकानें क्यों रखी गई है? दुकानों की वजह से गंदगी फैलती है। नगर निगम के द्वारा कार्रवाई के बाद भी दुकान रखना गलत है। पार्षद के द्वारा ऐतराज जताने पर फल विक्रेता गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर फल विक्रेता ने नारियल काटने वाले धारदार हथियार से पार्षद महेंद्र पांडेय के ऊपर हमला कर दिया। हमले में पार्षद महेंद्र पांडेय के बाएं सीने में गहरी चोट आई, जानकारी लगने पर परिवार के सदस्य मौके पर आए। आरोपियों ने पार्षद श्री पांडेय के भतीजे नाती पांडेय के साथ भी हाथापाई की।

सिटी कोतवाली पुलिस ने पार्षद महेंद्र पांडेय के ऊपर जानलेवा हमला करने के प्रकरण में आईपीसी की धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। हमला करने वाले आरोपी कमलेश गुप्ता और रामपाल गुप्ता उर्फ गुडडा को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों आरोपी रिश्ते में ससुर – दामाद हैं।

Khabarilal
सतना
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!