Shorts Videos WebStories search

इस जिले में आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से Vedio Call पर बात कर धरना प्रदर्शन किया खत्म

Editor

whatsapp

Khabarilal News : नियमित वेतनमान को लेकर 6 दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल के अंतिम दिन आशा कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंची और धरना प्रदर्शन किया। साथ हि रास्ते मे चक्का जाम भी किया गया। कलेक्ट्रेड मे कलेक्टर नहीं होने से नाराज आशा कार्यकर्ता 2 घंटे तक परिसर मे बैठकर नारेबाजी करती रही। इसके बाद सीएमएचओ ने कलेक्टर से वीडिओ कॉल पर बात करवाई तब जाकर आशा कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।

मानदेय बढ़ाने और नियमितिकरण को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदेशव्यापी आंदोलन जिला अस्पताल परिसर में पिछले 6 दिनों से चल रहा था। धरना प्रदर्शन के अंतिम दिन आशा कार्यकर्ताओ द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। रैली के दौरान छिपानेर बायपास रोड पर आशा कार्यकर्ताओ ने करीब आधा घंटा तक चक्का जाम भी किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेड पहुंची। कलेक्ट्रेड मे कलेक्टर नही होने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आशा कार्यकर्ता संघ की टिमरनी ब्लाक अध्यक्ष अनिता चावड़ा ने बताया की उनकी उचित मानदेय को लेकर 6 दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल चल रही थी। उनकी मांग थी की उनको स्थानीय मानदेय दिया जाए एवं आशा कार्यकर्ताओ को 10 हजार और परवेक्षकों को 15 हजार रुपये दिया जाए। कलेक्टर मौजूद नहीं होने से नाराज कार्यकर्ताओ द्वारा परिसर मे बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सीएमएचओ द्वारा उनसे ज्ञापन लेने की बात की गई तो उन्होंने मना कर दिया और बोला कलेक्टर को हि ज्ञापन देंगे। करीब 2 घंटे बाद सी एम एच ओ एच पी सिंग द्वारा कलेक्टर को वीडियो कॉल किया और कलेक्ट्रेट ऋषि गर्ग ने फिल्ड पर होने का बताते हुए उनसे सोमवार को मुलाक़ात करने का आश्वासन दिया उसके बाद आशा कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!