Shorts Videos WebStories search

पावर मेक प्रोजेक्ट को रेलवे से मिला 396.25 करोड़ का ऑर्डर,साल भर में निवेशकों को दिया तबादतोड़ 155 % का रिटर्न

Content Writer

पावर मेक प्रोजेक्ट को रेलवे से मिला 396.25 करोड़ का ऑर्डर,साल भर में निवेशकों को दिया तबादतोड़ 155 % का रिटर्न
whatsapp

Power Mech Share Price : बाजार बंद होने से पहले सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने शेयर मार्केट को जानकारी देते हुए बताया कि उसे रेलवे की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 396.25 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। वही आपको बता दें कि इस कंपनी ने साल भर में अपने निवेशकों को 155 प्रतिशत का शानदार रिटर्न भी दिया है।

Details of Power Mech Orders

आपको बता दें कि इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दाधापारा-सेलाहादागोरी और निपानिया-भाटापारा-हथबंध स्टेशनों के बीच ईपीसी आधार पर इलेक्ट्रिफाइड चौथी रेलवे बीजी लाइन बनाना है. यह जानकारी पावर में के द्वारा बीएससी वेबसाइट पर दी गई है।South East Central Railway से 396.25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

पावर मैक Q3 परिणाम

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ 22.5 प्रतिशत बढ़कर रु. 62 करोड़ का बजट बनाया गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 200 करोड़ रुपये था. 50.6 करोड़. सालाना कंपनी की कुल आय रु. 912 करोड़ से रु. 1,114.9 करोड़.

आपको बता दें कि हैदराबाद स्थित पावर मेक प्रोजेक्ट्स बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी बुनियादी ढांचा निर्माण कंपनियों में से एक है।

पावर मेक प्रोजेक्ट्स शेयर मूल्य

मल्टीबैगर पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने शेयरधारकों को भारी मुनाफा दिया है। एक साल में इस शेयर ने 155 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 1 महीने में 6 फीसदी, 3 महीने में 30 फीसदी और 6 महीने में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम (पावर मेक प्रोजेक्ट्स शेयर मूल्य) 5,544 है और निचला स्तर 2,006.25 है। कंपनी का मार्केट कैप रु. 8,232.96 करोड़। 26 फरवरी को स्टॉक 5208.05 पर बंद हुआ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MULTIBAGGER STOCK Stock Market
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।