खंडवा के छैगांवमाखन के पास बस और डंपर के बीच भिड़ंत हो गई। खंडवा से यात्री भरकर जायसवाल बस इंदौर की ओर जा रही थी तभी बीच रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस सीधे सड़क से नीचे उतर गई। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री लोग घायल हुए हैं किसी की भी जान नहीं गई। सभी घायलों को खंडवा जिला अस्पताल भिजवाने के लिए छैगांवमाखन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा जा रहा है।
