Shorts Videos WebStories search

Aadhar card पर केंद्र सरकार दे रही है 4.78 लाख का लोन आज ही करें आवेदन,क्या आपके पास भी आया है ऑफर ?

Content Writer

whatsapp

आजकल सोशल मीडिया में कब कौन सी खबर वायरल हो जाए कुछ कहा नही जा सकता. इसी तरह का एक वायरल सन्देश इन दिनों यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं. मैसेज में कहा जा रहा है की केंद्र सरकार ने आधार कार्ड पर देश के नागरिकों को 478000 का लोन दे रही हैं.भारत में वर्तमान में 133 करोड़ से भी ज्यादा लोगो के आधार कार्ड बन चुके हैं. साथ की एक आकडे के अनुसार 77 करोड़ से भी ज्यादा देश के नागरिकों ने अपने बैंक अकाउंट से आधार को लिंक भी करवा लिया हैं.आपको पता ही होगा की लोन लेने के लिए कई तरह की फॉरमिलिटी पूर्ण करनी होती हैं.लेकिन सिर्फ इस सन्देश में कितनी सच्चाई हैं की सिर्फ आधार कार्ड से आपको 4.78 लाख का लोन यूँ ही मिल जाए.

 

क्या वाकई में केंद्र सरकार आधार कार्ड के जरिए 4.78 लाख रुपये का लोन दे रही है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इसकी पड़ताल की. PIB Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा यै मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है जिसके तहत आधार कार्ड होल्डरों को 4.78 लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी मैसेज को फॉर्वर्ड न करें.

PIB Fact Check की रिपोर्ट क्या कहती है –

सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहे मैसेज को लेकर PIB Fact Check ने इसकी सघनता के साथ जाँच की और जाँच में पाया गया कि सोशल मीडिया में जंगल कि आग की तरह फैलने वाला मैसेज पूरी तरह से फेक हैं. केंद्र सरकार की ऐसी कोई स्कीम नही हैं जिसमे आधार कार्ड के आधार पर लोन दिया जा रहा हो. PIB Fact Check ने देश के आम नागरिको से अपील भी की हैं की सोशल मीडिया में ऐसे भ्रामक संदेशों को शेयर करने से बचे.

साइबर फ्रॉड का नया तरीका हो सकता है

आप की जानकारी के लिए बता दें की सायबर क्राइम की दुनिया के ठगों ने लोगो के अकाउंट को खाली करने के लिए नया तरीका ईजाद किया हैं. केंद्र सरकार के नाम पर लोगो को विश्वास में लेने के लिए यह नया हथकंडा अपना रहे हैं. खबरीलाल आपको सलाह दे रहे हैं की अपनी जानकारी किसी भी अजनबी के साथ शेयर न करें, कोई भी वित्तीय संस्थान कभी भी किसी ग्राहक से मोबाइल पर उसकी निजी जानकारी नही मागता साथ ही लोन जैसी जटिल प्रक्रिया के लिए मोबाइल पर कोई भी बैंक आपके आधार,खाता संख्या या एटीएम कार्ड की जानकारी नही मागता.

 

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!