25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Indian Softshell Turtle और Pergolin scale के साथ 8 वन्यप्राणी तस्कर उमरिया और कटनी जिले से गिरफ्तार

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, जबलपुर की गुप्त सूचना पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं उमरिया वन मंडल की संयुक्त कार्यवाही मैं वन्य प्राणी तस्कर पकड़े गए हैं।  वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की गुप्त सूचना पर पिछले चार दिनों से चल ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Indian Softshell Turtle और Pergolin scale के साथ 8 वन्यप्राणी तस्कर उमरिया और कटनी जिले से गिरफ्तार

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, जबलपुर की गुप्त सूचना पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं उमरिया वन मंडल की संयुक्त कार्यवाही मैं वन्य प्राणी तस्कर पकड़े गए हैं।

 वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की गुप्त सूचना पर पिछले चार दिनों से चल रही कार्रवाई में 8 तस्कर पकड़े गए हैं। उप स़चालक बा़धवगढ पी के वर्मा और डी एफ ओ उयरिया मोहित सूद के मार्गदर्शन मे़ पहले दिन की कार्रवाई में टीम के सदस्यों ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए चार नग इंडियन सॉफ्टशेल टर्टल

Indian Softshell Turtle और Pergolin scale के साथ 8 वन्यप्राणी तस्कर उमरिया और कटनी जिले से गिरफ्तार
Wild life crime

अभियुक्त

  1. समरजीत सिह पिता रामदयाल सि़ह 38वर्ष सा आंगनगुड़ी, महरोई
  2. रामप्रसाद पिता मिठ्ठू रौतेल 45 वर्ष,साकिन अमरहा पोस्ट रहठा
  3. राजेश कोरी पिता मंगल कोरी,46 वर्ष साकिन पिपरिया,  से

जप्त किये अपराध मे प्रयुक्त

2 नग ए़ड्राइड मोबाइल

2  नग वाहन,एक टी वी एस ज्यूपिटर,

एक नग पैशन प्लस मोटर

सायकल भी जप्त की गयी है।

राजेश कोरी की निशान देही पर अगले दिन तीन व्यक्ति पे़गोलिन की स्केल और दो नग इंडियन सॉफ्टशेल टर्टल के साथ ढीमरखेड़ा के नजदीक ग्राम बिजौली से पकड़े गए। जिनके नाम

  1. सुरेन्द सिह पिता रामेश्वर सिंह  बिजौरी ढीमरखेड़ा
  2. माखन सिह पिता जयसिह बिजौरी, ढीमरखेड़ा
  3. संजय सिंह पिता राममिलन सिंह मार्को 20 वर्ष है।

दो अन्य व्यक्ति जो  सूचना दिये थे तथा  अपराध मे शामिल थे का नाम

  • हेमराज पिता शिवकरण प्रसाद डुलिया 49 वर्ष सा बेलसरा, थाना नौरोजाबाद
  • सुरेन्द सिह पिता धीसल सिह,50 वर्ष सा झीरपानी, थाना बिलासपुर, जिला उमरिया है।

टीम को वन्यजीवो की तस्करी की बहुत दिनो से खबर लग रही थी जिसपर लगातार कार्यवाही की गयी है। मामले की जांच उमरिया  डीएफओ मोहित सूद और बांधवगढ़ डीएफओ पी के वर्मा के निर्देशन में उमरिया वनम़डल के एस डी ओ कुलदीप त्रिपाठी और उमरिया परिक्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह द्वारा की जा रही है। कार्यवाही दल में बाधवगढ टाइगर रिजर्व से अर्पित मैराल परिक्षेत्र अधिकारी पतौर, नारेन्द सिह पस धमोखर, भागवत, कमलेश, कैलाश, राजेश, विक्रम तथा उमरिया वनमंडल से अभिषेक, दीपक, अजय, अरवि़द, गौतम, सरोज शामिल थे।

वन्यजीव स़रक्षण अधिनियम की धाराओ़ के तहत कार्यवाही कर आज न्यायालय उमरिया मे पेश किया गया है।जहा से अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।

error: NWSERVICES Content is protected !!