उमरिया जिले के तहसील मानपुर के ग्राम गोवर्दे निवासी रोशनी पटेल ने कभी सोचा भी नही था, उनके जीवन में दो-दो खुशियां एक साथ आएगी । सात फेरो से पहले रोशनी को जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में ए एन एम पद नियुक्ति का पत्र सौंपा गया।
हाथो में मेंहदी रचाकर सामुदायिक भवन पहुंची रोशनी पटेल ग्राम गोवर्दे तहसील मानपुर ने बताया कि 5 मार्च को उनका विवाह भी होना है । घर पर शादी की तैयारियां चल रही है। नये जीवन में प्रवेश के साथ ही नई जिम्मे्दारी मिलने पर रोशनी बहुत खुश नजर आ रही है जिसका निर्वहन करने के लिए वे तैयार है ।
उन्होने बताया कि ए एन एम पद की नियुक्ति मिलने पर वे पूरी ईमानदारी एवं सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करेगे । उप स्वास्थ्य केंद्र तक आने वाले मरीजों को बेहतर स्वाहस्य्ेत सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी सेवा करेगी। नियुक्ति पत्र के लिए उन्होने प्रदेश के मुख्य मंत्री डा मोहन यादव एवं जिला प्रशासन उमरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।