Shorts Videos WebStories search

IFS Transfer : DFO उमरिया मोहित सूद सहित 5 IFS का हुआ तबादला

Sub Editor

DFO उमरिया मोहित सूद सहित 5 IFS का हुआ तबादला
whatsapp

IFS Transfer : मध्य प्रदेश वन विभाग के द्वारा पांच आईएफएस के स्थानांतरण की सूची जारी की गई है। जिसमें डीएफओ उमरिया मोहित सूट का स्थानांतरण वन मंडल अधिकारी/ उपसंचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए कर दिया गया है वहीं प्रशिक्षु आईएफएससी सहायक वन संरक्षक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया विवेक सिंह को डीएफओ उमरिया बनाया गया है। इसके साथ ही मुख्य वन संरक्षक क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व को भोपाल रवाना कर दिया गया है। वही रिपु दमन सिंह भदोरिया संयुक्त संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व की भी भोपाल रवानगी की कर दी गई है।

Madhyapradesh उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!