Shorts Videos WebStories search

MP Weather Alert : MP के 6 जिलों में मौसम का Orange Alert देखिए पूरी अपडेट

Sub Editor

MP Weather Alert : MP के 6 जिलों में मौसम का Orange Alert देखिए पूरी अपडेट
whatsapp

MP Weather Alert : वर्तमान में पश्चिम विदर्भ से लेकर मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए उत्तरी केरल तक मध्य समुद्र तल से 9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ट्रक लाइन स्थित है। जिसके कारण दक्षिण पश्चिमी हवाओं से अरब सागर की तरफ से नमी आ रही है साथ ही प्रति चक्रवती है दक्षिण पूर्वी हवाओं से बंगाल की खाड़ी की तरफ से पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर नमी आ रही है।

18 मार्च से 24 मार्च 2024 की रात्रि तक लगातार दो नए पश्चिमी विकशॉप की सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है।

Orange Alert

वज्रपात के साथ झंझावात
एमपी के रायसेन और बैतूल जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार जताए गए हैं।

वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोंकेदार हवाएं

शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह और सागर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से झोकेदार हवाएं चलने की बात बताई गई है।


Orange Alert

अनूपपुर डिंडोरी पांढुर्णा सिवनी मंडला और बालाघाट जिलों में जमकर ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है।


अनूपपुर में बारिश और ओला ने मचाई तबाही

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम वजन की भारी ओलावृष्टि हुई है, इस ओला वृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद होने से भारी नुकसान हुआ है।

अनुपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में भारी बारिश और ओले ने जमकर तबाही मचाई है। ओलों से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है इस बर्बादी को देखकर किसान बेहद चिंतित हैं।बता दें कि दो दिनों से प्रदेश में मौसम ने करवट ले रखा है। कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं आसमान से लगातार हो रही आफत की बरसात ने किसानों के खेतों में पड़ी फसलों को खराब कर दिया है।

जिसमें बसनीहा, धरहरकला , जिलंग, नांदपुर लखौरा सहित आधा दर्जन गांवों में से ऊपर गांवो में ओलों का कहर देखने को मिल रहा है जिसमें किसानों की गेहूं, चना, सरसों, जवा मटर, सहित सब्जियां खेतों में टूट कर जमीन पर आ पड़ी है करीब घंटे भर जिलों में हुई ओलावृष्टि के कारण लोग घरों में दुबक गए, कई लोगों के घायल होने की भी खबर है 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम वजन तक के ओले खेतों में गिरने से फसलें टूटकर ज़मीन पर बिछ गई है।आज की इस ओलावृष्टि से किसानों के अनुसार 50 प्रतिशत फसलें खराब हो गई है।

MP Weather Alert : MP के 6 जिलों में मौसम का Orange Alert देखिए पूरी अपडेट
MP Weather Alert: Orange Alert of weather in 6 districts of MP see complete updates

MP Weather Alert : MP के 6 जिलों में मौसम का Orange Alert देखिए पूरी अपडेट

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MP Weather Alert MP के 6 जिलों में मौसम का Orange Alert देखिए पूरी अपडेट
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!