MP Crime News : रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक बरहों संस्कार कार्यक्रम में डी.जे. की धुन में सड़क पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे है। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक वहां से निकलना चाह रहा था। तभी डीजे की धुन में हुड़दंग मचा रहे नशे की हालत में युवकों ने बाइक सवार युवक से जमकर मारपीट कर दी। नशे की हालत में युवकों ने बाइक सवार युवक को काफी देर तक पीटते रहे। इस दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिनके द्वारा बीच बचाव किया गया। मारपीट के मामले में पीड़ित युवक के द्वारा थाने में शिकायत की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने khabarilal से बताया की छत्रपत नगर में जयसवाल परिवार के पारिवारिक कार्यक्रम के दौरन नशे में धुत युवक DJ की धुन पर सड़क पर ही नाच रहे थे और वहा से गुजरने वाले पीड़ित युवक आशीष सिंह तिवारी के साथ युवकों ने जमकर मारपीट की है,उक्त मामले में पीड़ित युवक की शिकायत पर एक नामजद और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.