लोकसभा चुनाव 2024को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मोर्चा संभाल लिया है.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 31 मार्च का दौरा कार्यक्रम जारी हुआ है जिसमें वह ताबड़तोड़ 5 जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने का काम करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 31 मार्च की सुबह 10:00 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से वायुयान के माध्यम से 11:00 बजे उमरिया एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। उमरिया में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 11:30 बजे उमरिया या जिला से गाड़ासरई के लिए रवाना हो जाएंगे। वही गाड़ासरई में कार्यक्रम के उपरांत या 1:10 पर रवाना हो होकर 1:30 पर मंडला जिले के बिछिया पहुंचेंगे। और वहां से रवाना होने के पश्चात हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही सिवनी जिले के लखनादौन में स्थानिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के पश्चात जबलपुर पहुंचेंगे और हवाई मार्ग के माध्यम से शाम 6:10 पर भोपाल पहुंचेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 31 मार्च को भाजपा जिला कार्यालय उमरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक वृहद बैठक लेंगे। उसके पश्चात गाड़ासरई के लिए रवाना हो जाएंगे
