Shorts Videos WebStories search

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

Sub Editor

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
whatsapp

उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम नरवर 25 में आज शार्ट सर्किट की कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना की जानकारी किस को लगाते लगाते एक एकड़ से अधिक की फसल जल करके खाक हो गई।

हालांकि की घटना की सूचना मिलने के बाद में पीड़ित किसान के द्वारा आग बुझाने का प्रयास तो किया गया लेकिन आज ने भयावह रूप धारण कर लिया था। और देखते ही देखते किसान की आंखों के सामने उसकी पूरी फसल जलकर खाक हो गई।

घटना की जानकारी तहसील चंदिया में दी गई है, हालांकि देर शाम तक राजस्व अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। आपको बता दे की गेहूं की फसल अभी उमरिया जिले में लगभग खेतों में खड़ी हुई है। और आग लगने की घटनाएं आए दिन घटित हो रही है।

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
Fire started due to short circuit wheat crop burnt to ashes

उक्त घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा द्वित्व किए जाते हैं कि लगातार ऐसे लूज कनेक्शंस को ठीक करने का काम विभाग के द्वारा किया जाता है। लेकिन इस घटना ने विभाग के दागों की पूरी पोल खोल दी है।

Madhya Pradesh उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!