उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम नरवर 25 में आज शार्ट सर्किट की कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना की जानकारी किस को लगाते लगाते एक एकड़ से अधिक की फसल जल करके खाक हो गई।
हालांकि की घटना की सूचना मिलने के बाद में पीड़ित किसान के द्वारा आग बुझाने का प्रयास तो किया गया लेकिन आज ने भयावह रूप धारण कर लिया था। और देखते ही देखते किसान की आंखों के सामने उसकी पूरी फसल जलकर खाक हो गई।
घटना की जानकारी तहसील चंदिया में दी गई है, हालांकि देर शाम तक राजस्व अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। आपको बता दे की गेहूं की फसल अभी उमरिया जिले में लगभग खेतों में खड़ी हुई है। और आग लगने की घटनाएं आए दिन घटित हो रही है।

उक्त घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा द्वित्व किए जाते हैं कि लगातार ऐसे लूज कनेक्शंस को ठीक करने का काम विभाग के द्वारा किया जाता है। लेकिन इस घटना ने विभाग के दागों की पूरी पोल खोल दी है।