Bharat Jodo Yatra :मध्यप्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करते ही प्रदेश की राजनीती गरमा गई थी, पूरे 12 दिन की यात्रा के बाद आज अब राजस्थान में प्रवेश करेगी। हालांकि मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के साथ ही इस यात्रा पर यात्रा पर बयान बाजी का दौर चालू हो गया था.जैसे जैसे यात्रा कश्मीर को ओर कूच कर रही हैं. वैसे वैसे यात्रा को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. यात्रा का एक वीडियो को आधार बनाकर भाजपा ने आरोप लगाए थे की कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगे हैं।
भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के राष्ट्रिय संयोजक अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पर आरोप लगाए थे की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं वही इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने वीडियो को फेक बताया था वही अब इस वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई हैं ,उनकी प्रतिक्रिया पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
पाकिस्तान जिंदाबाद वीडियो पर कमलनाथ ने ये कहा :
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे में पूरी कांग्रेस यह बोलती रह गई की वीडियो फेक हैं वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की यात्रा के दौरान वीडियो लाइव चल रहा था,साथ ही वीडियो को ट्वीट भी किया गया होगा,कमलनाथ ने यह माना की पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे यात्रा में लगे हैं लेकिन उन्होंने आरोप लगाया की किसी गैर कांग्रेसी ने कांग्रेस की छवि को धूमिल करने के लिए यह नारा लगाया हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोदी मोदी के नारे लगाने का काम किसने किया ये सबने देखा है.
#BharatJodaYatra में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे की सच्चाई आखिरकार कमलनाथ जी की जुबां पर आ ही गई।
अब कमलनाथ जी यह भी बता दीजिए कि इसी मामले में रायपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज FIR आपराधिक षडयंत्र नहीं तो और क्या है? pic.twitter.com/JK9sDOUphi
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 4, 2022
रायपुर में हुई FIR राजनैतिक षड्यंत्र : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का वीडियो आने के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कमलनाथ जी आखिर सच्चाई आपकी जुबा पर आ ही की लाइव ट्वीट हो गया था आपने यह कन्फर्म कर दिया हैं की आपकी यात्रा के दौरान ये नारे लगे हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा यहीं नही रुके उन्होंने आगे कहा की जिस यात्रा में स्वरा भास्कर और कन्हैया कुमार जिस यात्रा में चलेगे उस यात्रा से उम्मीद ही क्या की जा सकती हैं.
#आगर_मालवा– कमलनाथ “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” का नारे वाले वीडियो पर कहा live चल रहा था live में ये (कॉंग्रेस) ट्वीट भी करते रहते हैं… pic.twitter.com/wdRqad8D7g
— Sandeep Singh संदीप सिंह “📝सहर” (@Sandeep_1Singh_) December 4, 2022
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा की रायपुर में हुई FIR मात्र एक राजनैतिक और आपराधिक षड्यंत्र था और पूरी तरह से यह सत्ता का दुरूपयोग है.अब तो कमलनाथ के द्वारा खुद ही स्वीकार कर लिया गया है.