सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली थाना के गनियारी इलाकों में किन्नर समाज के लोगों से बारात में आए कुछ लोगों ने मारपीट कर दी एवं उनके पहने गले एवं कान में सोने के जेवरात भी छुड़ा लिए । लिहाजा अब किन्नर कोतवाली थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
पूरा मामला बैढ़न थाना के गनियारी गांव का है जहां आज सुबह तकरीबन 5:00 बजे किन्नर समाज के लोग एक शादी समारोह में पहुंचे थे। हालांकि किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि हमें बाकायदा कार्ड देकर शादी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जब किन्नर समाज के लोगों ने शगुन की माग की तो इसी बात से नाराज दूल्हे के भाई ने किन्नर से पहले मारपीट कर दी एवं इसके बाद उनके कान एवं गले में पहने जेवरात को भी छुड़ा लिया, इसी बात से नाराज होकर किन्नर समाज के एक दर्जन लोग कोतवाली थाने में पहुंचे एवं अपनी शिकायत दर्ज करवाई । लिहाजा शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में नजर आई और परिजनों को थाने में बुलवाया गया, तो वहीं दूसरी ओर मामले की छानबीन भी कोतवाली पुलिस कर रही है। एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने कहा है कि शिकायत मिली है और कार्यवाही जारी है।